कोरोना ने बढ़ाया मौत का ग्राफ: 111 मौतें, 3678 संक्रमित

badhtikalam.com भारत देश में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 111 मौतें हो चुकी है। करीब 3678 संक्रमित हैं। आपको बता दें कि गत 52 दिनों में 403 मामले और 7 मौतें थी, लेकिन दिनों-दिन बढ़ रहे ग्राफ के अनुसार पिछले 14 दिन में 3275 मामले सामने आए और 104 मौतें हो गई हैं।
आज रविवार को कोरोना से छह लोगों की जान चली गई। महाराष्ट्र में दो, तमिलनाडु में दो, राजस्थान और गुजरात में एक-एक की जान गई। इसके साथ देश में मरने वालों का आंकड़ा 111 हो गया है। तमिलनाडु के चेन्नई में रविवार सुबह 60 साल के बुजुर्ग और रामनाथपुरा में 71 साल के व्यक्ति की मौत हुई।
इससे पहले राजस्थान के जयपुर में शनिवार देर रात 82 साल के बुजुर्ग की मौत हुई। इन्हें चार मार्च को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती किया गया था। मौत के बाद रविवार सुबह इनकी कोरोना रिपोर्ट आई, जिसमें इन्हें पॉजिटिव पाया गया। वहीं, गुजरात के सूरत में रविवार को 62 साल की महिला की जान चली गई। उसे दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था। जांच में उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शनिवार को वायरस की चपेट में आने से 14 लोग दम तोड़ चुके हैं। इनमें महाराष्ट्र से 6, मध्यप्रदेश से 3, तमिलनाडु से 2 हैं, जबकि गुजरात, राजस्थान और कर्नाटक से एक-एक हैं।
दिनों-दिनों संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ मौतों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। पूरे देशवासियों की जुवान पर सिर्फ एक ही बात है कब होगा कोराना का अंत? लोकडॉउन को लेकर भी कई अटकलें लगाई जा रही है। वर्तमान में केन्द्र सरकार भी असमंजस में है कि आखिर करें तो क्या करें?