गंगापुर सिटी। सवाईमाधोपुर जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें 2 व्यक्ति गंगापुर से तथा 2 बामनवास तहसील के हैं। कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलते ही गंगापुर सिटी में हडकम्प मच गया। कुछ दुकानदारों ने दुकानें खोल रखी थी, वे दुकान बंद कर अपने घरों को लौट गए।
गंगापुर सिटी की वसुंधरा कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय विजेन्द्र योगी पुत्र गुमान सिंह योगी तथा सालोदा मोड से 25 वर्षीय इरफन पुत्र रमजानी है। वहीं बामनवास तहसील के सुकार गांव से 39 वर्षीय जगदीश शर्मा पुत्र मोहनलाल शर्मा तथा गढ़ी सुमेल से 37 वर्षीय राकेश पुत्र रामजीलाल बैरवा हैं। इसकी प्रशासन ने पुष्टि कर दी है।