अलर्ट: Corona New Strain, तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का नया रूप, अब तक 20 संक्रमित

Corona New Strain : कोरोनावायरस का नया रूप इन दिनों एक नया खतरा बनकर उभर रहा है। ब्रिटेन से पनपे इस स्‍ट्रेन के भारत में केस मिलते जा रहे हैं। इसके चलते सरकार हरकत में आ गई है। इसके तेजी से फैलने की आशंका के बीच राज्‍यों को सचेत किया गया है। साथ ही इससे जुड़े मामलों पर सख्‍ती से निगरानी रखने को भी कहा गया है। तमाम उपायों और तैयारियों के बावजूद वायरस के नए स्वरूप का तेजी से फैलना सुनिश्चित माना जा रहा है। चूंकि नए स्वरूप में वायरस तेजी से फैलता है, इसकी वजह से जनवरी-फरवरी महीने में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है और इसे रोकने के लिए राज्य सरकारें स्थानीय स्तर पर नाइट कर्फ्यू से लेकर अन्य कदम उठा सकती हैं। कोरोना वायरस के नए स्वरूप (स्ट्रेन) से अब तक 20 लोग संक्रमित मिले हैं। इससे नए साल में संक्रमण बढ़ने की आशंका गहरा गई है। वायरस के नए स्ट्रेन को फैलने से रोकने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय तैयारियों में जुट गया है और राज्यों को पत्र लिखकर नए साल के जश्न पर कड़ी निगरानी रखने और कोरोना से संबंधित नए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है।

Corona New Strain

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ब्रिटेन में पनपे कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित 14 नए मरीज सामने आए हैं। इस तरह कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया है। उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर कोरेंटाइन भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर वायरस के नए स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने और इसके लिए 22 दिसंबर को जारी नई गाइडलाइंस पर कड़ाई से पालन करने को कहा है।