राहत: जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव हुए नेगेटिव, दस को किया जा चुका है डिस्चार्ज

मीडिया बीफ्रिंग में जानकारी देते जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, उपस्थित अधिकारी एवं मीडिया कर्मी।

मंगलवार को नहीं आया जिले में कोई नया कोरोना पॉजिटिव केस
जिले में अब तक लिए 3537 सैंपल, 3431 की जांच रिपोर्ट आई, 106 की जांच
रिपोर्ट आनी शेष,
मीडिया लोगों के डर को भगाकर, मनोबल बढाने व जागरूकता के लिए सहयोग करें
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि जिले में कोरोना का प्रसार नहीं हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आपसी समन्वय एवं लोगों के सहयोग से कोरोना से लडी जा रही लडाई में काफी हद तक सफलता भी मिली है। अब कोरोना के साथ ही अन्य आर्थिक गतिविधियों का संचालन करते हुए आगे बढने के लिए भी प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि  ऐसे में सभी मिलकर लोगों में जागरूकता के साथ सावधानियां रखते हुए कोरोना से लडी जा रही लडाई को जीतने का संकल्प लेेकर कार्य करने की आवश्यकता है।
जिला कलेक्टर पहाडिया ने मीडिया से आग्रह किया कि लोगों में कोरोना के प्रति डर को भगाने, लोगों का मनोबल बढाने तथा जागरूक बनाने तथा आर्थिक गतिविधियों को रिवाईव करते हुए आगे बढने के लिए प्रेरित करने में सहयोग प्रदान करें।
कलेक्टर ने बताया कि मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में जिले में कोरोना का कोई नया पाजिटिव केस दर्ज नहीं हुआ है। जिले में अब तक कुल 17 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए है, जिसमें से 11 रिकवर हो चुके है, जिनमें से दस को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। एक की मृत्यु हो चुकी है, शेष 5 पॉजिटिव केस का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 3537 सैंपल लिए गए, 3431 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। 106 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
प्रवासियों की स्क्रीनिंग एवं जांच की पुख्ता व्यवस्था:- कलेक्टर पहाडिया ने बताया कि जिले में अन्य राज्यों से प्रवासियों के आने का क्रम जारी है। प्रवासियों के आने पर नाके पर ही उनकी सूचना मिलती है। इसी के साथ स्की्रनिंग एवं जांच की पुख्ता व्यवस्था की गई है। बाहर से आने वालों में जिनके कोरोना के लक्षण नजर आते है उनकी सेंपलिंग अनिवार्य रूप से की जाएगी। वहीं ऐसे लोगों को संस्थागत क्वारंटीन की व्यवस्था की गई है। जिनके लक्षण नजर नहीं आते उन्हें होम क्वारंटीन कर उनके घर पर एक स्टीकर लगाने के साथ ही उनसे शपथ पत्र भरवाने, एक सरकारी कार्मिक एवं दो पडोसियों को उसकी निगरानी की जिम्मेदारी जा रही है। राज कोविड इंफो एप एवं आरोग्य सेतु एप के माध्यम से भी उनकी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 2320 लोग अन्य राज्यों से आ चुके है। इसी प्रकार अन्य जिलों से 3305 लोग इस जिले में आ चुके है। इसी प्रकार लगभग 7-8 हजार लोग और आने वाले है। सभी प्रवासियों को अपने प्रदेशों में भिजवाने एवं बाहर से जिले में आने वालों के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही है।
लगभग 400 भवन क्वारंटीन सेंटरों के लिए चिन्हित:- कलेक्टर पहाडिया ने बताया कि जिले में आने वाले दस हजार के करीब प्रवासियों की जांच एवं स्क्रीनिंग के साथ जिनमें लक्षण नजर आते है या जिनके घर पर होम क्वारंटीन की व्यवस्था नहीं है, उनको संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा। इसके लिए पंचायत मुख्यालय के हायर सैंकंडरी स्कूल लगभग 224 एवं 164 अन्य भवन क्वारंटीन सेंटरों के लिए चिन्हित किए गए है। इन केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं तथा क्वारंटीन किए जाने वाले व्यक्तियों के लिए किट आदि उपलब्ध करवाएं जाएंगे। इसी प्रकार डेडिकेटेड कोविड हास्पीटल, कोविड केयर सेंटर आदि की समुचित व्यवस्थाएं  की गई है।
अन्य गतिविधियों को दिया जा रहा है बढावाः कलेक्टर ने मीडिया को बताया कि लोगों में कोरोना से छाई निराशा को दूर करने, मनोबल को बढाने तथा आजीविका को दिशा देने के लिए अन्य गतिविधियों को बढावा दिया गया है। राज्य सरकार निरंतर सहयोग दे रही है। रेहडी, दिहाडी मजदूर एवं जरूरतमंदों को 2500- 2500 रूपए की आर्थिक सहायता दी गई है। जरूरतमंदों को राशन सामग्री के किट एवं अन्य सहयोग दिया जा रहा है। जिले में 45 हजार श्रमिकों को नरेगा में रोजगार दिया गया है। उन्होंने पॉजिटिव रहते हुए कोरोना की लडाई को जीतने का संकल्प जताया। उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग में हम आगे है, आवश्यकता है प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एडवाइजरी की पालना की जाए।
फेक न्यूज पर होगी कार्रवाईः कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फेक न्यूज, अपुष्ट एवं भ्र्रामक समाचारों का प्रकाशन, सोशल मीडिया एवं अन्य प्लेटफार्म पर फेक न्यूज पर नजर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सबको सजग, सतर्क, सावधान एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है। कोरोना रूपी अदृश्य शत्रु से लडाई को जीतने के लिए प्रोटोकाल का पालन करें, बार बार साबुन से हाथ धोएं, सेनिटाइजर का प्रयोग करें।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि लोगों में अवेयरनेस आई है। निर्देशों एवं प्रोटोकॉल का पालन करें। बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिए प्लान तैयार किया गया है। प्लान के अनुसार उनकी जांच, स्क्रीनिंग एवं होम/संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा। सभी सकारात्मक सोच के साथ कोरोना की लडाई में जीतने के लिए निर्देशों की पालना करनें। उन्होंने इस मौके पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं जागरूकता पर जोर दिया।
लॉकडाउन 4 की दी जानकारी:- प्रेस ब्रीफिंग में कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने लॉकडाउन-4 के संबंध में अनुमत एवं प्रतिबंधित गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने निर्देशों का पालन करने तथा सावधानियों के साथ जीवन को आगे बढाने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प जताया। मीडिया ब्रीफिंग में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, पीएमओ डॉ. बी.एल.मीना ने जानकारियां साझा की। इस मौके पर मीडिया प्रतिनिधियों ने सवाल जवाब करते हुए अनुमत गतिविधियों, शिक्षा एवं प्रोटोकाल के संबंध में जानकारिया ली।