गंगापुर सिटी। विप्र फॉउंडेशन राजस्थान ज़ोन-डी 1 में ज़ोन प्रभारी विनोद अमन की सहमति से जोन-डी प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय (बन्टू नेता) एवं महिला प्रदेशाध्यक्ष विमला शर्मा व प्रदेश महामंत्री बबीता शर्मा की अभिशंसा से प्रदेश संगठन महामंत्री शान्तनु पाराशर ने जोन के महिला प्रकोष्ठ में सवाईमाधोपुर महिला जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आशा शर्मा व गंगापुर ब्लॉक अध्यक्ष आरती शर्मा की अभिशंसा पर महिला प्रकोष्ठ जिला महामन्त्री सविता पांडेय ने गंगापुर ब्लॉक महामन्त्री पद पर अपर्णा शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर कल्पना शुक्ला, शोभा दीक्षित, नीरज दीक्षित, ब्लॉक सचिव पद पर अंजलि शर्मा, कोमल शर्मा, पूनम सारस्वत, शिवानी शर्मा, ब्लॉक कोषाध्यक्ष सीमा शर्मा व ब्लॉक सदस्य सुरेखा गौत्तम, कुसुम व्यास की नियुक्ति की है। डी-जोन के सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुर ब्लॉक के महिला मंच में नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई व अनन्त शुभकामनाएं देते हुए जिलाध्यक्ष आशा शर्मा व ब्लॉक गंगापुर अध्यक्ष आरती शर्मा ने सभी महिला प्रकोष्ठ की नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के प्रति समाजहित में अपनी जिम्मेदारियों का पूर्णरूपेण निर्वहन करने हेतु तत्पर रहने के लिए कहा है।
Related Articles
बौंली निवासी एक कोरोना पॉजिटिव की मौत का मामला
मृतक नसीर के सम्पर्क में आने वाले व्यक्ति का परीक्षण कराने का किया आग्रहगंगापुर सिटी। सवाईमाधोपुर अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पंवार ने अलवर जिला कलक्टर को पत्र भेजकर मृतक के सम्पर्क में आने वाले […]
प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
कोरोना प्रसार रोकने के लिये दिलवाई शपथसवाई माधोपुर। जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में कोविड-19 जागरूकता अभियान का जिला स्तरीय शुभारम्भ किया। उन्होंने कोरोना जागरूकता रथ को रवाना […]
क्लब-91: स्थापना दिवस समारोह 3 को
गंगापुर सिटी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्लब-91 अपना तीसरा स्थापना दिवस समरोह 3 जनवरी को मनाएगा। रविवार को मनाए जा रहे स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि नव र्निाचित नगर परिषद् सभापति […]