गंगापुर सिटी। यहां उदेई मोड़ स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत नरेश शर्मा मेल नर्स द्वितीय इन दिनों कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है।
नरेश शर्मा शहर में प्रवेश करने वाले व शहर से बाहर जाने वाले व्यक्तियों की मौके पर ही स्क्रीनिंग का कार्य रहे हैं। घर-घर जाकर सर्वे में जुटे हुए है। इतना ही नहीं लोगों को कोरोना को लेकर सजग कर रहे हैं। होम आइसोलेशन, क्वारेंटाइन व सेम्पलिंग करवाने में भी लगे हुए हैं। ड्यूटी ऑवर के अलावा भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं।
यहां सिंधी कॉलोनी में भी जयपुर से आए व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की और होम आइसोलन किया। साथ ही उन्हें कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी। साथ ही सरकारी गाइडलाइन को फॉलो करने की बात कही। इस मौके पर मेल नर्स द्वितीय शर्मा का कॉलोनी के लोगों ने सम्मान भी किया।
आपको बता दें कि मेल नर्स द्वितीय नरेश शर्मा की सेवाएं सराहनीय रही है। नरेश शर्मा का पूर्व में राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय एवं उपखण्ड स्तर भी सम्मानित हो चुके हैं।