गंगापुर सिटी। गत दिनों उदेई मोड़ क्षेत्र निवासी सीताराम गुप्ता के घर पर दिन-दहाड़े दोपहर 3 बजे बाद चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आश्चर्य की बात यह है कि गुप्ता के घर से बाहर को निकलने का एक ही रास्ता है जो आगे से बंद है फिर भी चोरों ने बड़े आराम से अपनी चोरी के काम को अंजाम दिया और भाग निकले। दिन-दहाड़े चोरी होने के उदाहरण से यह साबित होता है कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह फैल है।
भाजपा मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि पीडि़त के घर मौके पर पहुँचकर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने पीडि़त गुप्ता को ढांढस बधांते हुए उदेई मोड़ थानाधिकारी से दूरभाष पर बात कर जल्द से जल्द चोरी की वारदात के आरोपियों का पता लगाकर कार्यवाही करने की माँग की। साथ ही गंगापुर शहर में जिस बच्ची के साथ कुछ दरिंदो ने छेड़छाड़ की वारदात की है उनको भी जल्द पकडऩे की माँग की है। साथ ही शहर में आये दिन चोरी व नकबजनी, छेड़छाड़ की घटनाओं का होना साबित करता है कि शहर में कानून व्यवस्था फेल है, जिसे सुधारने की पुरजोर माँग की है। इस दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, मण्डल महामंत्री मिथलेश व्यास व नमो नारायण गुर्जर भी उपस्थित रहे।