भारत विकास परिषद कुशालगढ़ की पहल: इण्डौर फिटनेस चैलेंज 27 जून से

गंगापुर सिटी। भारत विकास परिषद शाखा कुशालगढ़ की ओर से इण्डोर फिटनेस चैलेंज 27 जून से 2 जुलाई तक कराया जा रहा है। इसकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कार्यक्रम संयोजक पुष्पेंद्र मित्तल ने बताया कि सबसे पहले जो लोग इस कैंपेन में हिस्सा लेना चाहते हैं वह अपनी फोटो और नाम 9461929487- लक्ष्मीनारायण गोयल, 9799134921-डॉ. डीसी शर्मा, 9928547335-पुष्पेंद्र मित्तल, 8005680191-कपिल गौतम के व्हाट्सएप पर डालें ताकि उनका फोटो बैनर बनाया जा सके, जिससे आप उसको सोशल मीडिया पर डाल सकें।
रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए एक ऑनलाइन लिंक तैयार की गई है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। https://surveyheart.com/form/5ee82384142f236d7aae9299
क्लिक करने के पश्चात आपके सामने स्क्रीन पर 5 सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी है, जैसे कि सबसे पहले नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, किलोमीटर डिस्टेंस और अंत में पांचवें कॉलम में आपको रजिस्ट्रेशन फीस का माध्यम भरना है। जैसे कि आपने चीवदम चंल से पैमेंट किया है तो आपको 5 में कॉलम में चीवदम चंल लिखना है।
इस तरह पांच डिटेल भरने के बाद आपको सबमिट करना है। अंत में आपका फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा।
अंत में रजिस्ट्रेशन फीस के ऑनलाइन पैमेंट के लिए नीचे दिए गए नंबर पर phone pay, google pay and paytm के माध्यम से पैमेंट कर सकते हैं।
For online payment – 9667054253