आज चौपड़ बाजार से होगा दवा का वितरण
गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब गरिमा की ओर से मंगलवार को सिंधी कॉलोनी से सामाजिक सरोकार के तहत होम्योपैथी दवा आर्सेनिक अलबम-30 के नि:शुल्क वितरण का शुभारम्भ सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए किया गया। मंगलवार को करीब 550 शीशी बांटी, जिसमें प्रत्येक शीशी में 6 लोगों की तीन दिन की खुराक है।
क्लब अध्यक्ष लॉयन कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर मेडिकल) ने राहगीरों व कॉलोनी के लोगों को दवा वितरित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जो भी राह से निकलता उसे होम्योपैथी दवा देकर उसे लेने का तरीका बताया। कोरोना महामारी का इतना खोफ फैला हुआ है कि हर व्यक्ति इससे बचना चाहता है इसलिए दवा लेने के लिए महिला, पुरुष व बच्चे उमड़ पड़े।
जैसे-जैसे कॉलोनी में खबर फैली लोग कॉलोनी से बाहर निकलकर कुबेर मेडिकल पर पहुंच गए और दवा प्राप्त की। आसपास के दुकानदार भी दवा लेने के लिए पहुंच गए।
इसके बाद भारत मील व लोहिया मील सभी दुकानदारों को दवा वितरित की। दोनों मीलों में क्लब के सदस्यों ने दुकान-दुकान पहुंचकर दवा बांटी। साथ ही दवा लेने का तरीका बताया।
दवा लेने वाले लोगों ने इस तरह दवा वितरण को पुण्य का कार्य बताते हुए क्लब के कार्यों को सराहा।
इस मौके पर मौजूद डॉक्टर मानव जैन ने बताया कि इस दवाई का किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। दवाई को प्रत्येक व्यक्ति को 3 दिन तक लेना है। इसकी प्रत्येक खुराक पांच छोटी गोलियों के रूप में प्रतिदिन सुबह भूखे पेट ली जानी है।
इस दवा को देश के विभिन्न नगरों में तथा अन्य कई देशों में भी इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने के लिए बांटा गया है और इसके काफी सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। इन्हीं परिणामों से उत्साहित होकर लॉयन्स क्लब गरिमा ने इस दवा को आमजन तक नि:शुल्क बांटने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि होम्योपैथी की इस दवा को आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए तथा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बहुत कारगर दवा के रूप में प्रस्तावित किया है।
क्लब अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल ने बताया कि बुधवार को चौपड़ बाजार से इस होम्योपैथी दवा का वितरण किया जाएगा। क्लब का उद्देश्य तेजी से फैल रही कोरोना महामारी से आमजन की सुरक्षा करना है।
इस अवसर पर क्लब सचिव लॉयन मनीष सागवान, कोषाध्यक्ष लॉयन मयंक अग्रवाल, लॉयन मुकेश राजाराम मीना, लॉयन सौरभ बरडिया, लॉयन विनोद खण्डेलवाल, लॉयन सचिन बंसल, लॉयन सोमव्रत अग्रवाल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।