सभापति संगीता बोहरा ने उपजिला कलक्टर से सफाईकर्मियों को पीपीई किट उपलब्ध कराने की मांग की
गंगापुर सिटी। नगर परिषद सभापति संगीता बोहरा ने शुक्रवार को उपजिला कलक्टर विजेन्द्र मीना से दूरभाष पर कोरोना बचाव में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के सम्बन्ध में वार्ता की।
सभापति बोहरा ने कहा कि नगर परिषद सफाईकर्मियों को बिना सुरक्षा उपकरण पीपीई किट दिए कोरोना के आइसोलेशन वार्ड व क्वारेंटाइन सेंटरों में सफाई कार्य के लिए लगाया गया है, इस पर सभापति ने सफाईकर्मियों को बिना सुरक्षा उपकरण पीपीई किट दिए काम कराने पर आपत्ति जताई।
उन्होंने कहाकि आइसोलेशन वार्ड व क्वारेंटाइन सेंटर्स में प्रवेश करने से पूर्व प्रत्येक व्यक्ति पूर्णता सेनेटाइजर युक्त एवं सुरक्षा उपकरण पीपीई किट से लैस होना चाहिए।
प्रशासन द्वारा इन नियमों का पालन नहीं करते हुए नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों का जीवन खतरे में डाला जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति प्रत्येक कर्मचारी को जिम्मेदारी से कार्य करना होता है, यह सभी कि पहली प्राथमिकता भी है। लेकिन सफाईकर्मियों का जीवन भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है। उन्हें इस तरह खतरे में नहीं झौंका जा सकता है।
सफाई कर्मचारियों के अध्यक्ष द्वारा लिखित ज्ञापन में सभापति को इस समस्या से अवगत कराने पर जानकारी मिलते ही सभापति ने उपजिला कलेक्टर के समक्ष अपना विरोध प्रकट किया।
उन्होंने शहर के बाहर क्वारेंटाइजन सेंटरों पर सफाई के लिए भेजे गए कर्मचारियों पर आपत्ति जताई। कर्मचारी शहर की सफाई व्यवस्था में लगे हुए हैं, यहां भी उनकी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सफाईकर्मियों को आइसोलेशन वार्डों एवं क्वारेंटाइन सेंटरो पर भेजने से पूर्व प्रशासन को उन्हें सुरक्षा उपकरण पीपीई किट आदि उपलब्ध करानी चाहिए, जिससे वे बेफिक्र होकर कार्य सके।
इस पर उपजिला कलक्टर विजेन्द्र मीना ने इस संबंध में शीघ्र उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।