Covid 19 in Maharashtra: महाराष्ट्र में अब रिकॉर्ड मामले सामने आने लगे हैं। यहां बुधवार को 126 दिन बाद यह पहला मौका था जब पिछले 24 घंटे के भीतर 8 हजार से ज्यादा ने केस सामने आए हैं। अब देश में कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू होने जा रहा है। 10 हजार सरकारी केंद्रों और 20 हजार निजी अस्पतालों में टीका लगाया जाएगा। इसमें 45 साल से ऊपर के बीमार लोगों और 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इस उम्र के लोगों के लिए सरकारी केंद्रों पर मुफ्ता कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं निजी अस्पतालों में इसके लिए उन्हें पैसा चुकाना होगा।
यह भी पढ़ें: modi_job_do का सोशल मीडिया पर चल रहा ट्रेंड, Twitter पर गुस्सा क्यों उतार रहे छात्र?
देश में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना की रफ्तार को तोड़ने के लिए केंद्र सरकार वैक्सीनेशन को तेज करने जा रही है। पहले चरण के तहत तीन करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सन लगाई जा रही है। अब देश में कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू होने जा रहा है। 10 हजार सरकारी केंद्रों और 20 हजार निजी अस्पतालों में टीका लगाया जाएगा। इसमें 45 साल से ऊपर के बीमार लोगों और 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इस उम्र के लोगों के लिए सरकारी केंद्रों पर मुफ्ता कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं निजी अस्पतालों में इसके लिए उन्हें पैसा चुकाना होगा।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US