Covid 19 Vaccine: CoWIN पर चालू हो गया रजिस्ट्रेशन, टीके को लेकर जानें सबकुछ

Covid 19 Vaccine: सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरम की शुरुआत आज से शुरू कर दी है। आम लोग वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करें। कोरोना टीकाकरण के लिए Co-WIN एप डाउनलोड कर इसकी वेबसाइट cowin.gov.in या फिर आरोग्य सेतू एप पर पंजीकरण कर सकते हैं। CoWIN पोर्टल पर सोमवार सुबह से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। आम लोग इसकी वेबसाइट पर जाकर cowin.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
सरकार ने निजी अस्पतालों को कोविड 19 की वैक्सीन के तौर पर 250 रुपये चार्ज करने की अनुमति दी है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों को संबंद्ध किया गया है। 600 से ज्यादा अस्पताल सीजीएचएस के तहत संबंद्ध किए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि प्रत्येक खुराक के लिए किसी भी समय एक लाभार्थी कोई एक समय बुक करा सकता है। जिस दिन के लिए रजिस्ट्रेशन खुलेगा उस दिन दोपहर 3 बजे तक का ही अपाइंटमेंट लिया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: Kerala Election 2021: विधानसभा चुनाव से पहले लेफ्ट सरकार ने पलट दिए 3 फैसले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति टीका लगवाने के लिए कहीं से भी रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक टीका लगाया जाएगा। Co-WIN की वेबसाइट cowin.gov.in पर भी रजिस्ट्रेरशन करा सकते हैं। । हालांकि, 1 मार्च को आगे की तारखी के लइए भी बुकिंग करा सकते हैं। दूसरे फेज में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और बीमारियों से ग्रसित 45 साल से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में टीका लगाया जा सकेगा।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US