badhtikalam.com देश में कोरोना महामारी का प्रकोप खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लेकिन 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोवैक्सिनेशन को लेकर राहत भरी खबर है। इसके लिए मंगलवार से कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है। ऑक्सफोर्ड वैक्सीन कोविडशील्ड को पुणे स्थित सीरम संस्थान के लैब से देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया जा रहा है। मंगलवार सुबह से कोरोना वैक्सीन को पुलिस सिक्योरिटी के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया गया है।
बुधवार को दिल्ली, राजस्थान, गोवा और महाराष्ट्र में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खैप पहुंचाई जा चुकी है। दरअसल, सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड के एक दिन बाद भारत बायोटेक की कोवैक्सिन की डिलीवरी भी शुरू हो गई है। कोवैक्सिन की पहले खेप आज सुबह एयर इंडिया के फ्लाइट से हैदराबाद से दिल्ली पहुंची। सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड की पहली खेप बुधवार को मुंबई पहुंची। इस खेप में 1.39 लाख डोज हैं। बेंगलुरु, चेन्नई, पटना, जयपुर और लखनऊ के लिए भी कोवैक्सिन भेजी गई। एयर एशिया की फ्लाइट से कोवैक्सिन के 60 हजार डोज बुधवार की सुबह 11 बजे जयपुर पहुंचे हैं।
Read More: लॉयंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा लॉयंस क्लब गरिमा को मिले आठ अवार्ड
भारत बायोटेक इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन को तैयार कर रहा है। कंपनी 16.5 लाख डोज सरकार को मुफ्त देगी। जबकि 38.5 लाख वैक्सीन के हर डोज के 295 रुपये के हिसाब से चार्ज वसूलेगी। केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को 1 करोड़ 10 लाख और भारत बायोटेक से 55 लाख वैक्सीन डोज का शुरुआती ऑर्डर दिया है।