क्षेत्र की दुकान से राशन की होम डिलीवरी के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने विकसित किया कोविड ई बाजार मोबाईल एप

गुगल प्ले स्टोर से किया जा सकता हैं डाउनलोड
सवाई माधोपुर।
कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन में घर बैठें रसद सामग्री उपलब्ध कराने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा कोविड ई बाजार मोबाईल एप शुरू किया गया है।
संयुक्त निदेशक लक्ष्मीकान्त तँवर ने बताया कि इस मोबाइल एप का प्रयोग करने पर जिले के लोगों को अपने आस-पास की दुकानों से आवश्यक सामग्री की होम डिलीवरी की जाएगी। संयुक्त निदेशक ने बताया कि इस सुविधा के लिए गुगल प्ले स्टोर से कोविड ई बाजार मोबाईल एप डाउनलोड करके अपने मोबाइल नम्बर से एप पंजीकरण करना होगा।
जिले में ई-बाजार कोविड-19 के लिए शहरी क्षैत्र व ग्रामीण क्षैत्र की कई दुकानों का जिला रसद कार्यालय के माध्यम से पोर्टल पर रजिस्ट्रंेशन किया जा चुका है।  
इस एप पर नजदीकी किराना स्टोर्स की उपलब्धता एवं ऑनलाईन ऑर्डर, कैश ऑन डिलीवरी तथा ऑर्डर ट्रेकिंग की सुविधा दी गई है। इसके माध्यम से सामान मंगवाने के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज देय नही होगा। दुकानदार / थोक विक्रेता अपनी एसएसओं आईडी / मोबाइल नम्बर द्वारा ओटीपी के माध्यम सें पंजीयन कर सकते है।
रजिस्ट्रेशन करने पर दुकानदार एवं नागरिक की लोकेशन स्वतः ही दर्ज हो जाएगी। जिससे स्टोर संचालक अपने आस-पास के नागरिकों को सामग्री उपलब्ध करवा सकेगा ।