कोटा। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव की प्रेरणा से कोटा प्रॉपर की टीआरडी शाखा द्वारा रविवार को यूनियन पदाधिकारियों ओर रेलकर्मियों के घरों से खाने के लगभग 500 खाने के पैकेट स्टेशन क्षेत्र के सरस्वती कॉलोनी, जगदम्बा कॉलोनी और मिल वाले बाबा के बगल में झुग्गी झौंपड़ी में रह रहे निर्धन निर्माण श्रमिक, जो रोज कमाते और खाते हैं, ऐसे मजदूरों के लिए खाना वितरण किया गया।
टीआरडी शाखा के इरशाद खान, राकेश मित्तल, मंजीत सिंह बग्गा, दानिश खान, ललित साहू, जितेंद्र, सलीम भाई, सुधीर, यूसुफ भाई, बलराम शर्मा, रेखा सिंह, मोबिना, सौरव शर्मा, देवेंद्र पाल, पवन जादौन, दिनेश महावर, ललित मिश्रा, राजकुमार, रामपाल का इस आयोजन हेतु मुख्य योगदान रहा।
इसी तरह कोटा प्रोपर की सभी शाखाएं अपनी-अपनी बारी अनुसार प्रतिदिन खाने का वितरण करेगी।