महात्मा गांधी के आदर्षाे को युवा करें आत्मसातः डॉ.एस.पी.सिंह

गांधी बने बालक को माला पहनाकर गांधी को नमन करते कलेक्टर।
गांधी कार्नर का फीता काटकर शुभारंभ करते कलेक्टर।

गंगापुर के क्रिएटिव कॉलेज में किया गांधी कॉर्नर का शुभारंभ
सवाई माधोपुर।
महात्मा गांधी के आदर्ष आज की युवा पीढी को आत्मसात कर जीवन में उतारने की आवष्यकता है। महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा, सत्याग्रह के आदर्ष आज के युग में अधिक प्रासंगिक है। यह बात जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह ने गंगापुर सिटी में क्रिएटिव कॉलेज में महात्मा गांधी कॉर्नर के शुभारंभ अवसर पर कही।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने कॉलेज की लाइब्रेरी में महात्मा गांधी के जीवन से जुडी 438 पुस्तकों द्वारा बनाए गए गांधी कॉर्नर का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने महात्मा गांधी कॉर्नर में गांधी बनाए गए बालक के चरण स्पर्ष कर बापू को नमन किया। इस मौके पर डॉ. सिंह ने महात्मा गांधी के जीवन एवं आदर्षाे पर प्रकाष डालते हुए कहा कि आज पूरा विष्व महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चल रहा है। उनके आदर्षाे को लेकर विष्व में नए नए अनुसंधान भी हो रहे है। महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष के मौके पर कलेक्टर ने महात्मा गांधी के जीवन दर्षन को समझने तथा अपनाने की बात कही।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर गंगापुर एनआर कोली, एसडीएम विजेन्द्र मीना सहित अन्य उपस्थित थे।
इस मौके पर कलेक्टर ने विद्यालय के बालकों के साथ संवाद भी किया। बालकों द्वारा की जा रही सृजनात्मकता की सराहना करते हुए कलेक्टर ने उनका हौंसला भी बढाया।