कल्याण जी मेले के लिए 15 लाख रुपए का बजट पारित


कल्याण जी मेले का वेदप्रकाश सोनवाल को बनाया अध्यक्ष
गंगापुर सिटी।
नगर परिषद सभागार में साधारण सभा की बैठक विधायक रामकेश मीना के मुख्य आतिथ्य में एवं सभापति संगीता बौहरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वित्त वर्ष 2019-20 के संशोधित व वित्त वर्ष 2020-21 का अनुमानित बजट, कल्याण मेला, शहर की सफाई व्यवस्था एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। पार्षद मुमताज अहमद ने प्रस्तुत बजट को पिछले सत्र से कम रखने पर आपत्ति दर्ज कराई। इसके साथ ही पार्षद मुमताज ने अल्पसंख्यक वार्डों के विकास के लए स्वीकृत बजट को अन्य वार्डों में खर्च करने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि अमृत योजना के तहत 10.12 करोड रूपए का बजट होने के बाद भी एलएनटी कम्पनी के संवेदक शहर की खोदी गई सड़को को सही ढंग से सही नहीं किया जा रहा है जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सभापति व विधायक से जल्द ही विकास कार्य करवाने की मांग की है। बैठक में कल्याण जी मेले का मामला पार्षद लोकेश मीना ने उठाते हुए कल्याण जी मेले का अध्यक्ष वेदप्रकाश सोनवाल को बनाने की बात कही, जिस पर पूरे सदन ने सर्व सम्मति से वेदप्रकाश सोनवाल को अध्यक्ष बनाए जाने पर सहमति दी।
साधारण सभा में कल्याण मेला पूर्वानुसार ही समारोह पूर्वक भव्यता के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया जिसके लिए 15 लाख रूपए का बजट स्वीकृत किया गया। विधायक रामकेश मीना ने नगर परिषद क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमणों को हटाने के आयुक्त को निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में कहा कि शहर में जगह-जगह अतिक्रमण होने से शहर की सुन्दरता प्रभावित हो रही है। आयुक्त शीघ्र ही शहर में हो रहे अतिक्रमण को हटवाकर शहरवासियो को अतिक्रमण से मुक्ति दिलाए। बैठक में मुमताज अहमद, गीता देवी नरूका, अपर्णा शर्मा, ज्योति दीक्षित, अंजू हेमनानी, नीरज दीक्षित, इरसाद अहमद, असलम खान, हेमराज महावर, जगदीश गुप्ता, कैलाश सिंघल, जरीना बानो, कर्ण सिंह कटारिया, शैलेन्द्र मीना सहित नगर परिषद कर्मचारी सभी पार्षद व गणमान्य लोग मौजूद थे।