क्रिएटिव साइंस एकेडमी मे अब अत्याधुनिक एप से जुडी ऑनलाइन क्लासेज

आईआईटी-जेईई/नीट के फाउंडेशन तथा स्टेट बोर्ड के नए बैच 15 जुलाई से होंगे शुरू

गंगापुरसिटी। क्रिएटिव साइंस एकेडमी मे राष्ट्रीय स्तर की फेकल्टी के द्वारा ली जा रही आईआईटी-जेईई/नीट  की ऑनलाइन क्लासेज को  अब अत्याधुनिक एप से जोडा गया है, जिससे विद्यार्थियों की पढाई को फिजिकल क्लासरूम की तरह पूर्ण नियंत्रित किया जा सकेगा। क्रिएटिव में कक्षा 11 वीं व 12वीं में आईआईटी-जेईई/नीट के फाउंडेशन तथा स्टेट बोर्ड के नए बैच आगामी 15 जुलाई से शुरू होंगे।  क्रिएटिव साइंस एकेडमी के निदेशक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार को क्रिएटिव साइंस एकेडमी मंे इस अत्याधुनिक एप का उदघाटन क्रिएटिव ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के प्रशासक डाॅ.दीपकराज ने किया। इस अवसर पर क्रिएटिव साइंस एकेडमी के सभी स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे। अत्याधुनिक एप के बारे मंे जानकारी देते हुए निदेशक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि  इस एप के माध्यम से विद्यार्थियों की पढाई को फिजिकल क्लासरूम की तरह पूर्ण नियंत्रित किया जा सकेगा। साथ ही विद्यर्थियों की ऑनलाइन क्लासेज मंे उपस्थिति की जानकारी उसके अभिभावकों को स्वत: ही पहुंच जाएगी। ऑनलाइन क्लासेज में दिए गए लेक्चर की रिकार्डिंग भी इस एप पर हमेशा उपलब्ध रहेगी। सभी विषयों के नोट्स आईआईटी-जेईई/नीट  से सम्बन्धित सभी स्टेडी मेटेरियल व दैनिक प्रेक्टीस पेपर सहित अनेक सामग्री इस अत्याधुनिक एप पर विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहेगी। क्रिएटिव साइंस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट नीरज मिश्रा ने बताया कि इस अत्याधुनिक एप की प्रमुख विशेषता ऑनलाइन टेस्ट प्लेटफार्म है। टेस्ट देने वाले प्रत्येक विद्यार्थी का सटीक मूल्यांकन इस एप के जरिए किया जा सकेगा एवं सभी विद्यार्थियों की मोनिटरिंग भी की जा सकेगी। एप के माध्यम से सभी विद्यार्थी अपने प्रश्नों के उत्तर व शंकाओं का समाधान भी अपनी फेकल्टी से पूछ सकेंगे। सम्बन्धित फेकल्टी विद्यार्थी द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान प्रभावी तरह से करेंगे।  क्रिएटिव ग्रुफ ऑफ एज्युकेशन के प्रशासक डाॅ.दीपकराज ने कहा है कि विद्यार्थियों के भविष्य से जुडी हर जरूरत को पूरा करना एवं अभिभावकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए श्रेष्ठतम परिणाम प्रदान करना ही क्रिएटिव साइंस एकेडमी का मुख्य उद्देश्य रहा है। इसी कारण कोरोना संक्रमण काल की शुरूआत के बाद सबसे पहले क्रिएटिव साइंस एकेडमी ने लाइव ऑनलाइन क्लासेज शुरू की थी, जिसके फलस्वरुप जेईई- मेंस में क्रिएटिव साइंस एकेडमी के स्टुडेंट ने ही गंगापुरसिटी टॉपर की उपलब्धि से क्रिएटिव का नाम रोशन किया। प्रशासक डाॅ.दीपकराज ने कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रभाव कब तक रहेगा विद्यालय कब तक बंद रहेंगे, कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसे में आईआईटी-जेईई/नीट की शहर की श्रेष्ठ फेकल्टीज (IITians) के मार्ग दर्शन और अत्याधुनिक एप द्वारा अपनी तैयारी को नया आयाम देने का व क्रिएटिव साइंस एकेडमी से जुड़ने का एक मौका विद्यार्थियों को दिया जा रहा है।