राजस्थान का गौरव है क्रिएटिव पब्लिक स्कूल-हरीश मीना

दो दिवसीय क्रिएटिव उत्सव का शुभारम्भ
महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा ले आज की पीढी- जिला कलेक्टर

  • जिला कलक्टर ने क्रिएटिव उत्सव में महात्मा गांधी कार्नर का किया उदघाटन
  • गंगापुर सिटी। स्थानीय क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के 13 वें क्रिएटिव उत्सव का आगाज स्कूल की न्यू साईट पर समारोह पूर्वक किया गया। क्रिएटिव उत्सव के पहले दिन महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी कॉर्नर का उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर डॉ. एस. पी. सिह ने किया। वहीं फन एण्ड लर्न कार्निवल का उदघाटन प्रदेश के पूर्व डीजीपी और वर्तमान विधायक हरीश मीना ने किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सीआरपीएफ दिल्ली के आई.जी आईपीएस राधामोहन मीना ने की। गंगापुर सिटी के अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरतन कोली, उपजिला कलेक्टर विजेन्द्र कुमार मीना, शिक्षा अधिकारी महेश मीना समारोह में विशिष्ट अतिथि के पद पर मौजूद रहे। क्रिएटिव ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के प्रशासक डॉ. दीपक राज ने सभी अतिथियों का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. एस. पी. सिह ने क्रिएटिव उत्सव पर शानदार आयोजन करने पर क्रिएटिव प्रशासन को बधाई देते हुये सभी विद्यार्थियों से महात्मा गांधी के प्रेरणादायी विचारों को अपने जीवन में धारण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। जिला कलेक्टर डॉ. एस. पी. सिंह ने कहा कि बडे शहरों और महानगरों की तरह इस संस्था का वातावरण और उपलब्ध भौतिक व शैक्षणिक सुविधाएं देखकर उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई है। देवली-उनियारा के विधायक हरीश मीना ने अपने सम्बोधन में क्रिएटिव पब्लिक स्कूल और क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज को राजस्थान का गौरव बताते हुये कहा कि क्रिएटिव ग्रुप ऑफ एज्युकेशन ने श्रेष्ठ परिणाम देकर समूचे राजस्थान में अपनी पहचान बनायी है। क्रिएटिव उत्सव के फन एण्ड लर्न कार्निवल में नन्हें मुन्ने बच्चों ने खूब मनोरंजन कर उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय देते हुए एक से बढ़कर एक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों, अभिभावकों व अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहा। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी, हस्तकला प्रदर्शनी, सलाद सजावट आदि का अवलोकन कर उनके कार्यों की सराहना की।
    विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फन एण्ड लर्न कार्निवल मे बैंड वादन, कठपुतली शो, जादू शो, मिकी माउस, झूले, चलते-फिरते हास्य कलाकारों आदि ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की। क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के प्रशासनिक निदेशक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि क्रिएटिव उत्सव का समापन समारोह 16 फरवरी को किया जाएगा।
    समापन समारोह के मुख्य अतिथि जयपुर रेल्वे के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक राधेश्याम मीना रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता जयपुर एस.ओ.जी. के अधीक्षक अभीजित रंजन आईपीएस करेंगेे। समापन समारोह के विशिष्ट अतिथियों में अलवर के एसीजेएम राजपाल मीना, दिल्ली रेल्वे के डायरेक्टर प्रेमसिह मीना, इंकम टेक्स विभाग जयपुर के अतिरिक्त कमिश्नर मदन मोहन मीना, भारतीय रेल्वे मे लेखा सेवा की अधिकारी चेतना मीना, गंगापुरसिटी के पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल, बामनवास के पुलिस उपाधीक्षक पार्थ शर्मा आदि अतिथि मौजूद रहेंगे। क्रिएटिव ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के प्रशासनिक निदेशक गौरवराज ने कहा कि क्रिएटिव उत्सव में फन एण्ड लर्न कार्निवल के आयोजन से नन्हे-मुन्ने बच्चों का भरपूर मनोरंजन हुआ। वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओ ने विभिन्न मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्युत ऊर्जा, चुंबकीय क्षेत्र और पवन चक्की के बारे मे बनाये गये मॉडलों की सभी दर्शकों ने सराहना की। दो दिवसीय क्रिएटिव उत्सव में आये सभी अतिथियों ने शिक्षा के क्षेत्र मे कार्यरत क्रिएटिव ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के शैक्षणिक व समाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस संस्था ने विद्यार्थियों को अनुशासन व संस्कारित शिक्षा के साथ सभी स्तर पर श्रेष्ठ परिणाम भी दिये हैं। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थी एंव अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद थे।