अग्रवाल शिक्षण संस्थान का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

गंगापुर सिटी। अग्रवाल शिक्षण संस्थान, गंगापुर सिटी द्वारा संचालित अग्रवाल कन्या महाविद्यालय, अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं अग्रवाल बालिका उच्च मा. विद्यालय का संयुक्त वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह अग्रवाल कन्या महाविद्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि पुरूषोत्तम लाल गुप्ता रियल स्टेट डवलपर थे, कार्यक्रम में इनके भाई राकेश गुप्ता उपस्थित रहें, विशिष्ट अतिथि रामकेश मीणा, विधायक, गंगापुर सिटी, श्रीमती कैलाश कुमारी गोयल धर्मपत्नी स्व. रघुवीर शरण गोयल (पावटा वाले) के सुपुत्र राजेन्द्र गोयल, वीरेन्द्र गोयल, सुधीर गोयल थे। समारोह में पधारे हुऐ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का अग्रवाल शिक्षण संस्थान पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा साफा पहनाकर, वैज लगाकर एवं माल्यार्पण कर व स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया गया। अग्रवाल शिक्षण संस्थान महामंत्री पंकज कुमार गुप्ता (मंगलम) ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को परिचय एवं स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि पुरूषोत्तम लाल गुप्ता ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें मानवीय जीवन मूल्यों की ओर प्रकाश डालना चाहिए एवं हमें अपनी परिकल्पनाओं को निर्धारण कर उसी के पथ पर चलना चाहिए। छात्राएं आने वाले भविष्य की पहचान हैं एवं इन्हें उच्च सेवा में जाने के लिए दृढ संकल्पित होना पडेगा। समारोह की शान छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें सोशल मीडिया पर छायी हुई प्रतिभा सुमन मीणा द्वारा गंजवन पानी ले चाली….गाने पर नृत्य की प्रस्तुति रही। इसके साथ अंजली एण्ड गु्रप द्वारा मां भवानी के स्वरूप की प्रस्तुति आकर्षक लेजियम डांस द्वारा की गई। तो धनिष्ठा एण्ड ग्रुप द्वारा अतुल्य भारत में विभिन्न संस्कृतियों को नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिया एण्ड गु्रप द्वारा हरियाणी व राजस्थानी नृत्य, विशाखा एण्ड गु्रप द्वारा नारी उत्पीडन पर अभिनय, महिमा एण्ड गु्रप द्वारा नन्हे-मुन्ने उठाओ बस्ता, कोमल एण्ड गु्रप द्वारा जलवा…, सुरूचि एण्ड गु्रप द्वारा नारी शक्ति पर अभिनय, अजय एण्ड गु्रप द्वारा पेड बचाओ पर अभिनय, लता एण्ड गु्रप द्वारा मंगा दे चुनर भरतार, रूबी एण्ड गु्रप द्वारा मैं निकला गड्डी ले के…, पर प्रस्तुति से समारोह में चार चांद लगाये। छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि रामकेश मीणा, विधायक, गंगापुर सिटी ने अपने अग्रवाल शिक्षण संस्थान को छात्राओं को उच्च शिक्षा एवं सुरक्षा प्रदान करने के लिए संस्थान का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं छात्राओं से कहा कि मंजिल प्राप्त करने के लिए लक्ष्य का निर्धारण होना अतिआवश्यक है।
विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र गोयल ने कहा कि निश्चित ही अग्रवाल शिक्षण संस्थान बालिका शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है इसका अनुशासन ही छात्राओं को अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण कदम होता है।
समारोह में सत्र 2018-19 में अग्रवाल कन्या महाविद्यालय, अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं अग्रवाल बालिका उ. मा. विद्यालय की टॉपर, कक्षा टॉपर, विषय टॉपर एवं गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं को मेडल, मोमेन्टो एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इसी के साथ संकाय टॉपर छात्राओं को ललित गुलाब चैरिटेवल ट्रस्ट, संतोष अग्रवाल सी.ए, डॉ. रमेश चन्द गुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता कर रहें संस्थान अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता (धर्मकांटा) ने संस्थान की प्रगति की जानकारी देते हुए इसकी भविष्य की योजनाओं से सभी को अवगत कराया और कहा कि निश्चित ही अग्रवाल शिक्षण संस्थान बालिका शिक्षा के सर्वांगिण विकास के लिए जो भी संभव हो सकेगा बालिकाओं को वो सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बृजेन्द्र सिंह गुर्जर ने आमंत्रित सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के समापन की घोषण की एवं समारोह में मंच संचालन नवीन कुमार मित्तल एवं मंजू गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर गोरधन लाल गर्ग, दीनदयाल गुप्ता, मोहन लाल गुप्ता, सुरेश चन्द गुप्ता, महेन्द्र कुमार गर्ग, मदन मोहन गुप्ता, कैलाश चन्द गुप्ता, गंगाप्रसाद गुप्ता एडवोकेट, डॉ. अंजु कुमारी गुप्ता, गोविन्द सहाय गुप्ता मसावता वाले, भगवान सहाय गुप्ता, महेश चन्द गुप्ता, अशोक गोयल, दुर्लभ कुमार गोयल, हरिओम भगत, दीनदयाल अग्रवाल, रामबाबू गुप्ता, हरिचरण गुप्ता, महेश तुलारा, अरविन्द गोयल पत्रकार, सतीश मित्तल ठेकेदार, श्रीमती सरोज गर्ग, मुकेश चन्द गुप्ता, गौरव मंगल, रेखा गर्ग प्रेमचन्द गुप्ता, शिवचरण गुप्ता, लक्ष्मीकांत अग्रवाल एडवोकेट, ओमप्रकाश सरमथुरा, पुरुषोत्तम माईक्रो, महेश सिंहल, बद्रीप्रसाद खूंटामार, घनश्याम रानेटा, सुरेश खूंटला, रमेश नाबालिक, दिनेश सिंहल पत्रकार, रामगोपाल बजाज, अनिता पंसारी, बालकृष्ण मंगल, सुरेन्द्र कुमार मित्तल, वेदप्रकाश मंगल, विनय कुमार अग्रवाल, गोविन्द प्रसाद सिंहल, एडीएम नवरत्न कोली, एसडीएम जिजेन्द्र कुमार मीना, पुलिस उपाधीक्षक किशोरी लाल, प्राचार्य डॉ. वेदपाल सिंह, प्रधानाचार्य बाबूलाल शर्मा, समस्त स्टॉफ सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित थी।
गंगापुर सिटी। मंचासीन एवं प्रतिभाओं का सम्मान करते अतिथि।