शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भामाशाहों को आना चाहिए आगे- रामकेश मीना

गंगापुर सिटी। वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देती बालिकाएं एवं मंचासीन अतिथि।


वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने बांधा समां
गंगापुर सिटी।
शहरी क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों का वार्षिक उत्सव, पुरस्कार वितरण समारोह एवं पूर्व विद्यार्थी तथा भामाशाह सम्मेलन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहर के सभी राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामकेश मीणा ने भामाशाहो का अभिनंदन किया तथा शिक्षा के प्रसार में सभी वह भामाशाहों से अधिक से अधिक योगदान देने की अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली ने ऐसे कार्यक्रमों को विद्यालय के विकास में मील का पत्थर बताया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विजेन्द मीना उपजिला कलेक्टर ने सभी पूर्व विद्यार्थियों से विद्यालय विकास में योगदान की अपील की। विशिष्ट अतिथि रामकेश मीणा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर, वीर सिंह बेनीवाल उपनिदेशक सीमेट जयपुर, राधेश्याम मीणा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा सवाई माधोपुर, एवं महेश मीना ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गंगापुर सिटी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
संस्था प्रधान देवीलाल मीना ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी पूर्व विद्यार्थियों एवं भामाशाहों का अभिनंदन किया तथा पूर्व विद्यार्थियों से अपने कार्य क्षेत्र में सफलता के उपाय बताने को कहा।
इस अवसर पर विद्यालय विकास हेतु विभिन्न भामाशाह द्वारा घोषणा की गई। संतोष दुबे अध्यक्ष लक्ष्मी देवी संस्थान द्वारा विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने, स्थानीय विद्यालय के पूर्व छात्र एवं बामनवास कोषाधिकारी रामावतार मंगल ने वाटर कूलर लगाने, जगदीश मीणा सीडीपीओ गंगापुर सिटी द्वारा लाल शिलालेख पर संविधान के उद्देश्य लिखवाने तथा विधायक द्वारा 5100, छोटे लाल सैनी निदेशक गहलोत ट्रेक्टर द्वारा 5100 रुपये देने की घोषणा की गई।
इस दौरान विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने सभी भामाशाहों एवं पूर्व विद्यार्थियों का प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया गया। इस दौरान शहर के गणमान्य लोग एवं स्कूल के विद्यार्थी, अभिभावक आदि मौजूद थे।