जिले में 2 व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लगाया कर्फ्यू
गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी व वजीरपुर परिक्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से उपखण्ड क्षेत्र गंगापुर सिटी में स्थित नगरीय सीमा चामुण्डा माता मंदिर के पास, चूलीगेट तथा उपखण्ड क्षेत्र वजीरपुर में स्थित वजीरपुर परिक्षेत्र में धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी (कर्फ्यू) लगा दिया गया है।
जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेश के अनुसार चामुण्डा माता मंदिर के पास, चूलीगेट निवासी श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी घनश्याम सोनी तथा वजीरपुर निवासी सुन्दरसिंह जाट पुत्र रामदयाल जाट के मकान को केन्द्र मानते हुए उपखण्ड क्षेत्र गंगापुर सिटी की नगरीय सीमा तथा उपखण्ड क्षेत्र वजीरपुर को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है।
चामुण्डा माता मंदिर के पास वाला परिक्षेत्र, जिसमें कर्फ्यू रहेगा वो इस प्रकार है-
कैलाश मेठी एवं भगवान सहाय मेठी के मकान को शामिल करते हुए, सत्यनारायण गौत्तम, कैलाश शर्मा व रामजीलाल अमरगढिय़ा के पुराने मकान को शामिल करते हुए सामने राधाकिशन प्रधानाध्यापक के मकान को शामिल करते हुए, राजेन्द्र सोनी के मकान को शामिल करते हुए, घनश्याम सोनी के मकान को शामिल करते हुए पुन: भगवान सहाय मेठी के मकान तक के अन्दर आने वाला समस्त परिक्षेत्र।
इसी प्रकार वजीरपुर में खरेडा रोड पर गणेश वगैरा की हवेली तक, खारा कुआ वाला रास्ता, सेड रोड वाला रास्ता, मालिया वाला रास्ता तक के परिक्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर कर्फ्यू लगा दिया गया है।