सरकारी अस्पताल में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में कराया प्रसव

देश में चिकित्सा सुविधा कितनी बदहाल है इसकी बानगी हरियाणा के चरखी दादरी सिविल अस्पताल में देखने को मिली जहां बिजली गुल होने पर चिकित्सकों ने मोबाइल टॉर्च और दीपक की रोशनी में प्रसव कराया। अस्पताल में बिजली अचानक गुल हुई, जनरेटर भी काम नहीं कर रहा था। ऐसे में चिकित्सकों में मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रसूता के साथ आए परिजनों से मोबाइल टॉर्च, दीपक आदि रोशनी के उपकरण से प्रकाश करने को कहा। इसके बाद इन्ही उपकरणों की रोशनी की मदद से प्रसव कराया जा सका।
महिला के परिजन अटेला निवासी सुंदरपाल ने बताया कि अस्पताल में डिलेवरी कराने आने वाली महिला की जान जोखिम में होती है। ऐसे में सरकारी स्तर पर आपात स्थिति में रोशनी के माकूल इंतजाम नहीं कर पाना गंभीर लापरवाही है। यदि पर्याप्त रोशनी के अभाव में प्रसूता की जान से खिलवाड़ हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता।