किसानों को मुआवजा देने की उठी मांग, आंदोलन की चेतावनी

बयाना। कस्बे में भारतीय किसान यूनियन अंबाबता के राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र कसाना एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा वैद्य ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि कोई भी सरकार किसानों को प्राथमिकता नहीं देती। सरकार को चाहिए कि किसान आयोग का गठन कर उसे संवैधानिक दर्जा दिलाए। उन्होंने कहा कि चुनावों में किया गया ऋण माफी का वायदा भी पूरा नहीं किया गया है। कंसाना ने बताया कि आगामी २० अप्रैल को राष्ट्र स्तरीय सम्मेलन बयाना में संभावित है। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबाना मौजूद रहेंगे। संगठन सरकार का विरोध करेगा। इस मौके पर युवा प्रदेश महासचिव संजय भास्कार, प्रफुल्ल व अजीत सिंह, सचिव जीतू, कुलदीप कंसाना आदि मौजूद थे।
दूसरी ओर क्षेत्र के दर्जनों गांवों में हुई ओलावृष्टि से फसल खराब होने पर गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलाने की मांग का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी कमल सिंह यादव को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि बारिश व ओलावृष्टि से डहर क्षेत्र में फसल खराब हो गई। गिरदावर व पटवारी गांव-गांव जाकर गिरदवारी करे। यदि गिरदावरी रूपवास में ही बैठकर की जाती है तो संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ता आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।