महूंकला उपस्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत करने की मांग

गंगापुर सिटी। महूं कला में स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने के लिए आरसी गुर्जर ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री तथा चिकित्सा स्वास्थ्य राज्य मंत्री को डाक द्वारा पत्र भेजा है।
आरसी गुर्जर ने पत्र में सरकार से महूकलाँ की जनता को पाँच से सात बेड का एक छोटा सा अस्पताल जिसमें 24 घंटे डाक्टर और कम्पाउण्डर की व्यवस्था सहित हर तरह की मेडिसन सुविधा महूकलाँ पंचायत स्तर पर मिले। ग्राम पंचायत महूकलाँ में उप स्वास्थ्य केंद्र खुला हुआ है लेकिन महूकलाँ की आबादी और महूकलाँ के विस्तार को देखते हुए वर्तमान समय में स्वास्थ्य केंद्र को ग्रामीणों की सुविधा के लिए क्रमोन्नत करने की आवश्यकता है। ग्राम पंचायत महूकलाँ के आसपास गांव छावा, ताजपुर, चूली, चकछावा बाढ़, दूध की डेयरी, खानपुर बड़ौदा, गंगा जी की कोठी जैसे कई छोटे-छोटे गांव मोहल्ला, महूकलाँ पंचायत के नजदीक हैं, जिनकी आबादी लगभग 40 हजार से अधिक है।
महूकलाँ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलता है तो आसपास के गांवों को भी इसका लाभ मिलेगा। सुविधा के अभाव में ग्रामीणों को उपचार कराने के लिए रेलवे पटरी पार करके जान जोखिम में डालकर शहर की तरफ भागना पड़ता है। कई बार गंभीर रोगियों को अस्पताल पहुंचने में देरी होने पर उनकी जान पर बन आती है। साथ ही उन्हें कई मुसीबतों का सामना भी करना पड़ता है। इसके अलावा ग्रामीणों के समय व धन की बर्बादी होती है। ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा का लाभ देने के लिए ग्राम पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की माँग की है।