महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर कोरोना से लडऩे का किया आह्वान
गंगापुर सिटी। उपसभापति दीपक सिंघल ने शनिवार को सभी को महाराणा प्रताप जयंती पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार महाराणा प्रताप ने देश की आन, बान, शान के लिए जीवन के अंतिम क्षणों तक संकट के समय में अपने जीवन की कुर्बानी दी थी उसी प्रकार आज इस कोरोना के संकट में हम सब लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए और मानव जाति को बचाने के लिए महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर इस कठिन समय में सबको एक साथ मिलकर कार्य करना चाहिए।
शनिवार को अग्रवाल समाज समिति व सार्थक फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्य कोराना से लड़ाई लडऩे के लिए हमारे सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग, स्टाफ एवं आम जनता के लिए सहायक सिद्ध होगा। उपसभापति दीपक सिंघल ने सभी रक्तदाताओं एवं आयोजनकर्ताओं को बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है। इसके बाद उपसभापति दीपक सिंघल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ इस शिविर में रक्तदान किया।
इसके अलावा शनिवार को पीएम केयर फण्ड में सहयोग राशि जमा कराने के लिए करीब २5 हजार से अधिक के चेक उपसभापति दीपक सिंघल को प्रदान किए। उपसभापति दीपक सिंघल ने समस्त व्यापारियों व सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम सबको किसी न किसी प्रकार से प्रधानमंत्री, राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन का सहयोग करते रहना चाहिए, जिससे आम जनता को इस कोरोना महामारी में अपने जीवन जीने के लिए सहयोग एवं सुविधा मिल सके।