गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब इन्टरनेशनल के प्रान्त 3233 ई-1 के नव निर्वाचित प्रान्तपाल लॉयन सुनील गोयल नें लॉयन्स क्लब गंगापुर सिटी के वरिष्ठ लॉयन दिनेश सिंहल पत्रकार को प्रान्तीय सचिव एवार्ड मनोनीत किया है। सिंहल के मनोनीत होने पर नगरपरिषद के सभापति शिवरतन अग्रवाल, राधेश्याम विजयवर्गीय, अनुज शर्मा, आशीष शर्मा, विवेक मीना एड़वोकेट आदि सदस्यों ने लॉयन सुनील गोयल को बधाई दी है। सिंहल का कार्यकाल 1 जुलाई 2021 से 30 जून 2022 तक रहेगा। प्रान्त के 167 क्लबों के 56 सौ सदस्यों का प्रतिनिधित्व सिंहल करेंगे। प्रान्त में आधा राजस्थान व आधा मध्यप्रदेश का हिस्सा है। सिंहल पूर्व में जोन चैयरपर्सन, रीजन चैयरपर्सन, रीजन एडवाईजर एवं प्रान्त केअनेके पदों पर रहे हैं।
Related Articles
लॉयन्स क्लब सार्थक का शपथ ग्रहण समारोह 2 अगस्त को
प्रान्तपाल ओ. पी. गग्गर होंगे मुख्य अतिथि -तैयारियों को लेकर बैठक में की चर्चा गंगापुर सिटी में लॉयन्स क्लब सार्थक का शपथ ग्रहण समारोह 2 अगस्त को होटल पर्ल रिसोर्ट में आयोजित होगा। कार्यक्रम में […]
दिनेश सिंहल पत्रकार लॉयन्स क्लब के एडिशनल प्रान्तीय केबिनेट सैकेट्री निर्वाचित
गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब के 104 वर्ष के इतिहास में बुधवार को लॉयन्स क्लब 3233-ई-1 ने ऑनलाईन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। प्रान्तीय कॉन्फ्रेंस प्रात: 10 बजें प्रारम्भ हुई, जिसमें 520 […]
दिव्यांग सहायता उपकरण वितरण शिविर 7 को
गंगापुर सिटी। लायंस क्लब सार्थक की ओर से 7 दिसंबर को अग्रवाल धर्मशाला में दिव्यांगजन सहायता उपकरण वितरण शिविर सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष डॉ. मुकेश ने बताया कि […]