विशेष योग्यजनों को रोजगार व सुविधाओं पर हुई चर्चा

गंगापुरसिटी। विशेष योग्यजन विकास समिति करौली व सवाई माधोपुर की जिला स्तरीय बैठक रविवार को सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष मुरारीलाल बैरवा के सानिध्य में तथा करौली जिलाध्यक्ष एडवोकेट अब्दुल वाहिद की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान विशेष योग्यजनों की समस्याओं, सुविधाओं व रोजगार से सम्बन्धित बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में विशेष योग्यजनों को विधायक व सांसद कोटे से स्कूटी दिलाने, शहर व ग्रामीण क्षेत्र में विशेष योग्यजनों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने, रोजगार के लिए तहसील व जिला स्तर पर निशुल्क डेयरी बूथ दिलाने व रोजगार के लिए ऋण दिलाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष मीना देवी, संगठन मंत्री मुंशीलाल मीना, सचिव शाहिद खान, हिण्डौनसिटी अध्यक्ष रिकेंश मीना, जिला सलाहकार बबलू मीना, वजीरपुर अध्यक्ष प्रवीण कुमार बैरवा, सपोटरा अध्यक्ष हंसराज माली, जिला प्रचार मंत्री राकेश, सतीशचंद गुप्ता, बच्चू सिंह आदि विशेष योग्यजन मौजूद थे।