वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। एक ओर जहां लाशों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, वहीं दूसरी ओर इस महामारी के दौर में मानवता को शर्मशार कर दिया है।
हुआ यूं कि एक महिला को अपने बीमार पिता के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर सिलेण्डर चाहिए था। महिला ने पडोस में रहने वाले एक नामी व्यक्ति ने सिलेण्डर के बदले उसके साथ संबंध बनाने की शर्त रखी दी।
यह मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने उजागर हुआ। भावरीन कंधारी नाम की एक ट्विटर यूजर ने इसे ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, मेरी एक दोस्त की बहन को अपने पिता के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत थी। उसके पड़ोसी ने सिलेंडर के बदले अपने साथ सोने को कहा, इस पर क्या कार्रवाई की जा सकती है जबकि वो मना कर देगा कि उसने नहीं बोला है।
READ MORE: दो हृदय विदारक घटनाएं: सुनते ही रूह कांप उठती है
भावरीन कंधारी का ये ट्वीट वायरल हो गया, जिसके बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। किसी ने कहा कि उसका नाम सार्वजनिक कर दिया जाए ताकि उसे शर्म महसूस हो। किसी ने कहा कि उस शख्स के ऊपर पुलिस में मामला दर्ज कराया जाना चाहिए।
इतना ही नहीं सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इससे मिलता-जुलता एक मामला ओर सामने आया है। एक अन्य लड़की ने ट्वीट करते हुए बताया कि उसने जब कोरोना बीमारी के इलाज के सिलसिले में जानकारी लेने के लिए एक नंबर पर कॉल किया तो उधर से जवाब आया, अरे मैडम, मैं तो सिर्फ लड़कियां सप्लाई करता हूं और कोई चीज नहीं…. इसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया।
हालांकि इस दूसरे मामले में लड़की ने हरियाणा पुलिस में उस नंबर की शिकायत कर दी थी और उसने पुलिस को यह भी बताया कि कॉल करने के बाद जवाब क्या आया था। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है।
और भी ढेर सारी खबरें… पढऩे के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें...
WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/
APP LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US
YOUTUBE LINK: https://www.youtube.com/channel/UCbnnxxxZS5aSQfcyrBXKTow
FACEBOOK LINK: https://www.facebook.com/BadhtiKalam