सवाई माधोपुर। कोरोना वायरस (कोविड-10) के अन्तर्गत सरकार द्वारा ख़ाद्य सुरक्षा योजना मे चयनित परिवारों को नि:शुल्क गेहूँ का वितरण करवाया जा रहा है। इसके लिये कोई भी उचित मूल्य दुकानदार किसी भी श्रेणी के उपभोक्ता से कोई राशि नहीं लेगा।
जिला रसद अधिकारी धर्म चंद अग्रवाल ने बताया की वर्तमान में माह अप्रैल 2020 का एक बार में 5 किलोग्राम प्रति यूनिट के हिसाब से गेहूँ वितरण किया जा रहा है। जिले का माह अप्रैल 2020 हेतु कुल 4328418 क्विंटल गेहू का अतिरिक्त आवंटन प्राप्त हो गया है। जिसका एफसीआई से उठाव प्रारम्भ कर दिया गया है। अभी पात्र परिवारों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम गेहूँ दिया जा रहा है। इसी माह में अतिरिक्त आवंटन मे से प्रति यूनिट 5 किलोग्राम गेहूँ और दिया जाएगा। इसके लिये गेहूँ का उठाव प्रारम्भ कर दिया गया है। चालू माह अप्रैल 2020 का वितरण ६ अप्रैल तक करने के निर्देश समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को दिये गये हैं।