गंगापुर सिटी। वैश्विक महामारी कोरोना से पूर्ण जज्बे एवं हिम्मत से लड रहे गंगापुर सिटी के राजकीय सामान्य चिकित्सालय के चिकित्साकर्मियों को पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के द्वारा गाउन, ग्लब्स, कैप, मास्क, सर्जिकल मेट, इस्ट्रलाइज गोज, कॉटन एवं अन्य चिकित्सकीय सुरक्षा के साधन उपलब्ध कराये गये, जो कि अब तक चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं थे। इन सभी आवश्यक वस्तुओं की चिकित्सालय में आवश्यकता थी।
चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश गुप्ता ने सभी सामग्री को उपयोगी एवं आवश्यक बताया है। उन्होंने इसके लिए पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री मनोज बंसल, डॉ. अकरम खान, डॉ. आर. सी.मीना, डॉ. विजेंद्र गुप्ता, डॉ. जी.बी. सिंह, अरुण अग्रवाल सहित मेडिकल स्टाफ के कई सदस्य उपस्थित थे। पूर्व विधायक ने कहा कि इसी प्रकार वे सफाई कार्य मे लगे सफाईकर्मी एवं पुलिसकर्मी जो कोरोना की लड़ाई को मजबूती से लड़ रहे हैं उनके लिए भी मास्क, कैप एवं ग्लब्स उपलब्ध करायेंगे। तीनों विभागों को दी जाने वाली यह सामग्री पर्याप्त होगी। जिसकी बहुत बड़ी आवश्यकता थी। उन्होंने लोगों से अपील की लॉक डाउन के पालन हेतु सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें।