वॉर रूम की बैठक आयोजित, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मीडिया ब्रीफिंग में जानकारी देते कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, उपस्थित अधिकारी एवं मीडियाकर्मी।

सवाई माधोपुर। जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया की अध्यक्षता में कोरोना आपदा के तहत गठित वॉर रूम की बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित हुई जिसमें लॉकडाउन के दौरान जिले में विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
कलेक्टर पहाडिया ने कहा कि भोजन के पैकेट व सूखी सामग्री की व्यवस्था को केन्द्रीयकृत कर दिया गया है। गरीब व जरूरतमंदों को भोजन व सूखी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। डीएसओ ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मार्च व अप्रेल माह के गेहूं का उटाव कर लिया है। इस बार 2 माह का गेहूं एक साथ वितरण किया जाना है। कोषाधिकारी ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दो माह की पेंशन का भी एक साथ लाभार्थियों के खाते में भुगतान किया जा रहा है। सीईओ जिला परिषद सुरेश कुमार ने बताया कि कोरोना आपदा के तहत सरकार द्वारा प्राप्त राशि से मास्क, सेनेटाईजर की व्यवस्थाएं की गई है। सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से कोई प्रभावित नहीं हुआ है, संदिग्ध व्यक्तियों को आईसोलेशन में रखा जा रहा है उन्होंने आईसोलेशन में रखे व्यक्तियों की ब्लॉकवाईस सूची भी प्रदान की। बैठक में सोडियम हाईपरक्लोराईड का छिड़काव, पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम से लोगों को जागरूक करने के संबंध में चर्चा की गई। कलक्टर पहाडिया ने जिले में विभिन्न पुलिस नाकों पर पुलिस कार्मियों के लिए छाया हेतु टेंट व पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए जिससे वे बढ़ती गर्मी में निर्बाध रूप से सेवाएं प्रदान कर सके।
जिले की बोर्डर सील- पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि कोरोना आपदा के तहत जिले में सात नाके बनाए गए है तथा बोर्डर को पूर्णतया सील कर दिया गया है और मेडिकल इमरजेेंसी के अलावा किसी को आवागमन नहीं करने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर, गंगापुर सहित समस्त बड़े कस्बों में अनाउंसमेंट सिस्टम लगाकर लोगों को घर में रहने का संदेश नियमित तौर पर प्रसारित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर एडीएम भवानी सिंह पंवार, सीईओ जिला परिषद सुरेश कुमार, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
एफसीआई से ले सकेंगे गेहूं- जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कोरोना आपदा के तहत एफसीआई की प्रबंधक, व्यापारी व आटा मील मालिकों की वार्ता कर गेहूं के संबंध मे ंचर्चा की। कलेक्टर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आटे की समस्या न हो इसके लिए एफसीआई से गेहूं लेकर आटा मिलों को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। जिससे आटे की उपलब्धता बनी रहे।
दानदाताओं ने किया सहयोग का आग्रह-जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कोरोना आपदा के तहत दानदाताओं, भामाशाहों से बढ-चढकर कोरोना रिलीफ फंड में सहयोग का आग्रह किया। कलेक्टर ने भामाशाहों से आग्रह किया कि संकट की इस घड़ी में सभी का सहयोग आवश्यक है।
कंट्रोल रूम कार्यरत- कोरोना आपदा के तहत जिला मुख्यालय कलेक्ट्रट पर एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर क्रमशः 07462-220201 व 07462-235011 है। कन्ट्रोल रूम के नंबर पर कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं एवं सूचना दे सकते हैं।
श्रमिकों को सहायता हेतु निर्देश- जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने श्रम विभाग के अधिकारियों को कोरोना आपदा के तहत जिले में श्रमिकों को श्रम एवं रोजगार विभाग राजस्थान सरकार द्वारा दी जा रही सहायता पात्रता के अनुसार प्रदान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर स्थानीय निकायों को श्रम विभाग से समन्वय स्थापित कर रिक्शा चालक, निराश्रित, असहाय व जरूरतमंद को पात्रता के अनुसार लाभ वितरित करने के निर्देश दिए गए।