जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार समारोह में कलेक्टर ने बांटे चेक एवं प्रमाण पत्र

गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कार प्रदान करते कलेक्टर।
गार्गी पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में संबोधित करते जिला कलेक्टर एवं उपस्थित बालिकाएं।

प्रतिभावान बालिकाओं को आगे बढने का दिया संदेश
सवाई माधोपुर।
बेटियां पढ लिखकर परिवार का नाम रोशन करती है। बेटियों को आगे बढने तथा सफलता प्राप्त कर गांव, जिला एवं राज्य का नाम रोशन करने का संदेश जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह ने राजकीय बालिका उमावि मानटाउन में आयोजित जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन योजना पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में दिया। इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं सरकार के साथ-साथ अभिभावक एवं नागरिकों को भी बेटियों को आगे बढने के लिए प्रेरणा देने की आवश्यकता है। बेटियां हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही है।
उन्होंने बेटियों की सफलताओं के उदाहरण देते हुए कहा कि बेटियों की प्रतिभाओं को दिशा एवं प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने बालिका प्रोत्साहन योजना, गार्गी पुरस्कार एवं इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार के लिए प्राप्त प्रमाण पत्र एवं चेक का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामकेश मीना, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामखिलाडी बैरवा, एडीईओ एजाज खान, प्रधानाचार्य रेणु भास्कर सहित अन्य उपस्थित थे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में गार्गी पुरस्कार के लिए सवाई माधोपुर ब्लॉक की 265 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन योजना में कला वर्ग की 192, विज्ञान वर्ग की 140 एवं वाणिज्य वर्ग की 11 बालिकाओं को तथा इंदिरा प्रियदर्शिनी के लिए 15 बालिकाओं को प्रमाण पत्र एवं चैक दिए गए। इसी प्रकार द्वितीय किस्त के रूप में 213 बालिकाओं को चेक प्रदान किए गए। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों से आई प्रतिभावान बालिकाएं, अभिभावक भी मौजूद थे।