बर्द्धमान रेलवे प्लेटफार्म पर पेयजल टंकी गिरी, 2 यात्रियों की मौत, तीन घायल

पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर बुधवार को पानी की टंकी प्लेटफॉर्म पर गिर गई जिससे दो यात्रियों की मौत हो गई तथा करीब 12 लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और टंकी के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी रेस्क्यू के लिए पहुंची। घायलों का उपचार चल रहा है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार पानी की टंकी स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2 और 3 पर गिरी। टंकी का कुछ हिस्सा रेलवे ट्रैक पर भी गिरे जिससे कई यात्री चोटिल हुए। प्लेटफॉर्म 2 और 3 पर फिलहाल रेल सेवाएं रोक दी गई हैं। प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 4 पर ट्रेनों का संचालन सुचारू है। हादसे के बाद रेलवे के कुछ अधिकारियों को निलंबित किया गया है।

यह भी पढ़ें- रोडवेज चालक को आया हार्ट अटैक, बेकाबू बस ने 4 को रौंदा, 3 की मौत