बस्सी विधान सभा क्षेत्र के विद्यालयों व चिकित्सालयों में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा

जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियान्ति्रकी मंत्री की ओर से शुक्रवार को विधानसभा में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीना ने आश्वस्त किया कि बीसलपुर परियोजना से वंचित रहे बस्सी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों एवं चिकित्सालयों को जल जीवन मिशन के अन्र्तगत जोड़ने के प्रयास किये जायेंगे।
मीना ने प्रश्नकाल में विधायकों की ओर से इस सम्बन्ध में पूछे गये पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि बीसलपुर परियोजना का कार्य वर्ष 2013 में शुरू हुआ था और इसका कार्य वर्ष 2018 में पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि योजना से वंचित रहे गाँवाें व विद्यालयों तथा चिकित्सालयों के साथ ऎसे क्षेत्र जहाँ पेयजल नहीं पहुँचा है वहाँ जल जीवन मिशन के तहत पेयजल पहुँचाने के प्रयास किये जायेंगे।
उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि ऎसे राजकीय विद्यालय व चिकित्सालय जहाँ पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है और वहाँ पर बीसलपुर पेयजल योजना की लाइन यदि नजदीक है तो उन्हें जोड़ने के प्रयास किये जायेंगे।
इससे पहले विधायक लक्ष्मण मीना के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2024 तक ग्रामीण क्षेत्र में हर घर को घरेलू  जल संबंध द्वारा स्वच्छ पेयजल आपूर्ति से लाभान्वित करना सुनिश्चित किया है। साथ ही  संस्थानिक क्षेत्र यथा विद्यालय, चिकित्सालय इत्यादि को पेयजल से लाभान्वित करने हेतु अतिरिक्त  जल मांग का प्रावधान भी लिया गया है ।  

READ MORE: मशीन शिक्षण में डिजाइन और युवाओं के प्रशिक्षण में उद्यमिता को आगे बढ़ाने का आह्वान किया

उन्होंने कहा कि उक्त उद्देश्य की पूर्ति हेतु विधान सभा क्षेत्र, बस्सी के कुल 237 ग्रामों में से 32 ग्रामों में घर-घर  जल संबंधों द्वारा पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु इनकी योजनाओं की जल जीवन मिशन के  अंतर्गत प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीेकृति जारी की जाकर, इनका क्रियान्वयन प्रारम्भ करने हेतु  अग्रिम कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इसके अतिरिक्त 29 ग्रामों की जल योजनाओं के उक्त मिशन के अंतर्गत बनाये गये प्रस्ताव की स्वीेकृति विचाराधीन है। मीना ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र, बस्सी के शेष रहे ग्रामों की योजनाओं के प्रस्ताव कार्य योजना अनुरूप आगामी समय में बनाये जाकर केन्द्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली वित्तीय सहायता एवं राज्य  सरकार के वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर इनकी स्वीकृति पर विचार संभव होगा ।
उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र, बस्सी के समस्त ग्रामों को उक्त मिशन के तहत आगामी समय में जोड़ा जाकर, हर घर सहित राजकीय विद्यालयों एवं चिकित्सालयों को ग्राम स्तरीय जल एवं स्वास्थ्य समिति द्वारा जल संबंधों के माघ्यम से पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराई जा सकेगी ।  

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US