Swaimadhopur District. वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण घर को नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल सप्लाई करना है। इसके लिये वर्तमान में चल रही जनता जल योजना समेत अन्य योजनाओं का जल जीवन मिशन में कन्वर्जेंस करना है। इसकी पहली कडी में जिले की 10 जनता जल योजनाओं को चुना गया है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि गंगापुर सिटी में सेवा, चौथ का बरवाडा में कुस्थला, खंडार में बालेर और बहरावंडा कलां, बौंली में जस्टाना, मित्रपुरा और पीपल्दा, तथा सवाईमाधोपुर में खिलचीपुर, सुरवाल और शेरपुर जेजेवाई का चयन किया गया है। अब पीएचईडी के अधिकारी इन गांवों में प्रत्येक घर का सर्वे कर 3 श्रेणियॉं बनायेंगे। प्रथम श्रेणी में उन घरों को शामिल किया गया है जिनमें वैध नल कनेक्शन हैं। दूसरी श्रेणी में अवैध नल कनेक्शन तथा तीसरी श्रेणी में बिना नल कनेक्शन वाले घर हैं। दूसरी और तीसरी श्रेणी के घर के मुखिया के आधार कार्ड और राशन कार्ड की फोटोकॉपी प्राप्त कर इसे पोर्टल पर अपलोड करना है। यह सारा कार्य 10 दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं ताकि समय पर बजट प्राप्त हो तथा अतिरिक्त टंकी, पाइपलाइन सम्बंधी कार्य कर दूसरी और तीसरी श्रेणी के सभी घरों में वैध कनेक्शन दिये जा सकें।
इस मिशन के संचालन के लिये ग्राम स्तर पर ग्राम जल स्वच्छता समिति का गठन होगा जो ग्राम पंचायत स्तरीय पानी समिति के निर्देशन में कार्य करेगी।
महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए
बैठक 19 फरवरी को
सवाई माधोपुर। घुश्मेश्वर द्वादशवां ज्योतिर्लिंग शिवालय शिवाड़ में 11 मार्च से 14 मार्च 2021 तक आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 19 फरवरी को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन होगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने यह जानकारी दी।
सांसद की जनसुनवाई गंगापुर में 15 फरवरी को
सवाई माधोपुर। टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सदस्य सुखवीर सिंह जौनापुरिया (एमपी) द्वारा जनसुनवाई 15 फरवरी को पंचायत समिति परिसर गंगापुर सिटी में सुबह 11 बजे रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने यह जानकारी दी।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US