खबरों से रहें अपडेट…पढ़ें आज की आवश्यक खबरें

पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन में पौधों का बड़ा महत्वः कलेक्टर
वृक्षारोपण महोत्सव के तहत सूचना केन्द्र में पौधे लगाकर अभियान का किया शुभारंभ
सवाई माधोपुर।
पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन में पौधों का बड़ा महत्व है। पौधों का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है। एक पेड़ अपने पूरे जीवनकाल में लाखों रूपए की कीमत के बराबर ऑक्सीजन एवं अन्य उपयोगी सामग्री हमें देता है। यह बात जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय परिसर जिला प्रशासन, वन विभाग, आरयूआईडीपी एवं सूचना केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित लोगों से कही।
कलेक्टर ने कार्यक्रम में कहा पौधों से हमे जीवनदायी आक्सीजन मिलने के साथ ही प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन होता है। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाना उनकी सुरक्षा करना आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार, सीईओ जिला परिषद सुरेश कुमार, एसीईओ रामचंद्र मीना, उप वन संरक्षक जयराम पांडे, एसडीएम रघुनाथ, एसीईएम वर्षा मीना, आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता हरीश अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामखिलाडी बैरवा, पीआरओ सुरेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने पौधरोपण किया। सूचना केन्द्र परिसर में आरयूआईडीपी के तत्वावधान में पचास पौधे लगाकर पौधों की सुरक्षा एवं उन्हंे जीवित रखने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया गया। आरयूआईडीपी के सहायक निर्माण प्रबंधक रामकुमार सिंहल, सामुदायिक अधिकारी प्रकाश दवे, एसीएफ पंकज कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों पौधरोपण अभियान के तहत सक्रिय सहयोग दिया। इस मौके पर कलेक्टर पहाडिया ने लगाए गए पौधों के साथ लगाने वाले के नाम की पट्टिका लगाने तथा उनको जीवित रखने के लिए समुचित देखभाल करने के निर्देश दिए।
प्रदर्शनी का किया अवलोकन:- पौधरोपण अभियान के बाद सूचना केन्द्र में आए अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपस्थित लोगों ने सूचना केन्द्र पर चल रही कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कोरोना से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियां, दो गज की दूरी का पालन करने, घर से बाहर निकलते समय मास्क का लगाने, सार्वजनिक स्थानों पर न थूंकने, बार बार हाथ धोने के लिए दिए गए जागरूकता संदेशों को चित्र के माध्यम से प्रदर्शन को सराहनीय बताया। सभी ने एक बार प्रदर्शनी का अवलोकन करने का आग्रह लोगों से किया।

कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का लोगों ने किया अवलोकन
प्रदर्शनी में चित्र संदेशों से समझा कोरोना से बचाव का संदेश
सवाई माधोपुर।
जिला मुख्यालय स्थित सूचना केन्द्र में चल रही प्रदर्शनी का बुधवार को भी बडी संख्या में विद्यार्थियों विशेषकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं, सरकारी कार्मिकों और आमजन ने अवलोकन किया तथा निःशुल्क साहित्य प्राप्त किया।
सवाईमाधोपुर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामखिलाडी बैरवा ने अपने स्टाफ तथा शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी में लगे एक-एक चित्र को बडे गौर से देखा तथा इसकी सराहना करते हुये बताया कि आमजन को बहुत सरल भाषा में आकर्षक चित्रों के माध्यम से कोरोना से जागरूकता का संदेश दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी  ने ‘‘मैं सतर्क हूं’’ अभियान के अन्तर्गत प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के संदेश के फ्लैक्स के समक्ष सेल्फी ली तथा इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने इस अभियान को भी कोरोना के प्रति जागरूकता की दिशा में बढिया कदम बताया।
अन्य आगंतुकों ने भी प्रदर्शनी में लगे चित्रों और संदेशों को सराहा। प्रदर्शनी अवलोकन कर आगंतुकों ने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से इसके बारे में विस्तार से जानने का मौका मिला कि किसी भी व्यक्ति को भूखा न सोने देने, बेजुबान पशु-पक्षियों के दाने-पानी की व्यवस्था से लेकर बाहर के प्रवासियों को उनके प्रदेश में भेजना, अपने राज्य के प्रवासियों को दूसरे राज्यों से लाना, फिर उन्हें व्यव्स्थित रूप से संस्थागत और होम क्वारेंटाइन करना तथा मनरेगा समेत अन्य क्षेत्रों में रोजगार देना, कोरोना जॉंच को जीरो से 40 हजार प्रतिदिन करना आदि कितने बडे काम हुये हैं। लोगों ने प्रदर्शनी के संदेश 2 गज दूरी, मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने, बार-बार हाथ धोने का संकल्प लिया।

‘‘मैं सतर्क हूं, आप भी सतर्क रहें’’
सवाईमाधोपुर।
‘‘मैं सतर्क हूं’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत मास्क/फेस कवर के साथ सेल्फी लेकर आम और खास इसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं तथा कोरोना जागरूकता अभियान में एकजुटता का संदेश देते हैं।
इसी कड़ी में बुधवार को शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सूचना केन्द्र पर चल रही कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के कोरोना जागरूकता संदेश के फ्लैक्स के सामने मास्क लगाकर सेल्फी ली तथा अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड की। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिये आमजन को अधिक जागरूक और चौकस रहना पडेगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने कोरोना से जागरूकता के साथ सावधानी बरतते हुये कोरोना का प्रसार को रोकने का संदेश दिया। उन्होंने आमजन का आव्हान किया कि वे घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगायें तथा कोरोना के लक्षण मिले तो घबरायें नहीं, तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें।

कलेक्टर की जनसुनवाई से छोटी देवी को मिला पैंशन का हक
विधवा पैंशन योजना का पीपीओ हुआ जारी
सवाई माधोपुर।
लंबे समय से विधवा पैंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए यहां वहां चक्कर काट रही जिला मुख्यालय के वार्ड 40 की विधवा छोटी देवी के लिए कलेक्टर की जनसुनवाई वरदान साबित हुई। माह के प्रत्येक दूसरे गुरूवार को होने वाली जनसुनवाई में 9 जुलाई को जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में लोगों के परिवाद सुने तथा यथासंभव मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया।
जनसुनवाई के दौरान जिला मुख्यालय के वार्ड 40 की 47 वर्षीय विधवा छोटी देवी अपनी पीडा लेकर कलेक्टर के समक्ष उपस्थित हुई। छोटी देवी ने कलेक्टर को बताया कि पति की मृत्यु प्रमाण एवं अन्य दस्तावेज लेकर यहां वहां चक्कर लगा रही है, इसके बाद भी विधवा पैंशन स्वीकृत नहीं हुई। अपने बच्चों के साथ परिवार को पालने में बडी परेशानी हो रही है। कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने छोटी देवी की पीडा को समझा तथा मौके पर ही आयुक्त नगर परिषद रविन्द्र यादव को विधवा पैंशन स्वीकृति के आदेश जारी करने के निर्देश दिए। विधवा छोटी देवी के बच्चों की पढाई के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से मिलने वाली पालनहार योजना का लाभ भी दिलाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर की संवेदनशीलता तथा धैर्यपूर्वक समस्या सुनकर परेशान लोगों की समस्या समाधान के लिए समर्पण के चलते छोटी देवी की विधवा पैंशन का पीपीओ समस्त औपचारिकताएं पूरी करते हुए एसडीएम सवाई माधोपुर द्वारा 13 जुलाई को जारी कर दिया गया। अब विधवा छोटी देवी को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत विधवा पैंशन के रूप में 500 रूपए प्रतिमाह मिलेंगे। पीपीओ जारी होने के बारे में बताने पर विधवा छोटीदेवी ने कलेक्टर की संवेदनशीलता एवं इतनी जल्दी पैंशन स्वीकृति पर दुआएं निकली तथा सरकार एवं कलेक्टर को मन से आशीष दिया।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 20 जुलाई को
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam