गंगापुरसिटी। सवाई माधोपुर जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। जिले में वर्तमान में कोरोना का एक मात्र एक्टिव केस सवाई माधोपुर ब्लॉक में है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि जिले में मंगलवार को 82 सैंपलों की जांच की गई। गौरतलब है कि दूसरी लहर के बाद १३ जुलाई को जिला पहली बार कोरोना मुक्त हो गया था, लेकिन १७ जुलाई को सवाई माधोपुर ब्लॉक में कोरोना का एक केस सामने आ गया था। उन्होंने नागरिकों से जिले को फिर से कोरोना मुक्त बनाने के लिए सभी पात्रजनों से जल्द से जल्द कोविड-१९ का टीका लगवाने की अपील की है। जिन्होंने वैक्सीन की प्रथम डोज लगवा ली है, वे निर्धारित समय पर दूसरी डोज भी अवश्यक लगवाएं। साथ ही जन अनुशासन बनाए रखने, मेडिकल प्रोटोकॉल की पालना करने, मास्क का प्रयोग करने तथा वैक्सीन के बारे में भ्रम नहीं रखने की अपील की है।
Related Articles
डी.एस. साईंस अकेडमी में हो रहा है प्रतिभाओं का सम्मान
गंगापुर सिटी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा-2020 में 90 प्रतिशत व 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक वाले करौली व सवाई माधोपुर जिले के विद्यार्थियों का स्थानीय नसिया कॉलोनी स्थित डी.एस. साईंस अकेडमी प्रांगण में शिक्षक दिवस […]
विधायक ने प्रदान किए सहायता राशि के चेक
गंगापुरसिटी. राज्य सरकार की ओर से संचालित राजीव गांधी कृषक साथी योजना सहित अन्य योजना के लाभार्थियों को विधायक रामकेश मीना ने सहायता राशि के चेक प्रदान किए। कृषि उपज मंडी समिति सचिव बाबूलाल मीना […]
प्रगति फिजियो सेण्टर पर सेरिब्रल पाल्सी के 25 बच्चों को निशुल्क दवाई वितरण
गंगापुर सिटी। प्रगति फिजियो थेरेपी एंड न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर में राजकीय अस्पताल के पीएमओ डॉ. दिनेश गुप्ता द्वारा दिव्यांगजन बच्चों के हड्डियों को मजबूत प्रदान करने के लिए विटामिन डी3 की खुराक निशुल्क प्रदान की […]