वायोमेडिकल वेस्ट कलेक्शन के नाम पर अवैध वसूली का निजी अस्पताल संचालकों ने जताया विरोध

एडीएम नवरत्न कोली से की शिकायत
गंगापुर सिटी।
शहर के सभी निजी अस्पताल के संचालकों ने आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली को ज्ञापन सौंपकर वायोमेडिकल वेस्ट सेवा प्रदाता होसविन इन्सीनरेटर अलवर द्वारा वायोमेडिकल वेस्ट कलेक्शन के नाम पर अवैध वसूली और अनियमित सेवा प्रदान करने की शिकायत की।
निजी अस्पताल के संचालकों ने ज्ञापन में बताया कि वायोमेडिकल वेस्ट सेवा प्रदत्ता होसविन इन्सीनरेटर अलवर द्वारा गंगापुर सिटी के समस्त चिकित्सालय, डिस्पेंसरी, क्लिनिक, लैब आदि का वायोमेडिकल वेस्ट कलेक्शन किया जा रहा है। इस फर्म द्वारा पूर्व अनुबंधित फर्म या अन्य जिलों व राज्यों की तुलना में कई गुना अधिक राशि वसूली जा रही है।
वर्तमान में गंगापुर शहर में कोई अन्य कोई वायोमेडिकल वेस्ट सेवा प्रदाता नहीं है, जिसके कारण यह फर्म मोनोपॉली के तहत वार कोडिंग, वेस्ट कलेक्शन, डिस्पोजल सप्लाई के नाम पर कई गुना अधिक शुल्क वसूल रहा है। ज्ञापन में बताया कि केन्द्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड गाइडलाइन 2016 के अनुसार वायोमेडिकल वेस्ट सेवा प्रदाता कम्पनी की दरें स्टेट लेवल एडवाइजरी कमेटी द्वारा स्थानीय प्रशासन, पोल्यूशन कंट्रोल कमेटी एवं चिकित्सक एसोसिएशन की अनुशंसा पर तय की जाती है, लेकिन वर्तमान फर्म होसविन इन्सीनरेटर अलवर द्वारा इस प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया तथा मनमर्जी से कई गुना ज्यादा दर स्वयं तय की है, जो 5 से 10 गुना अधिक है। बार कोडिंग की दरें कुछ कम्पनियों की दरों से 50 गुना से 100 गुना तक अधिक है।
होसविन इन्सीनरेटर अलवर अपनी दरें 1 से 30 बेड का एक ही स्लेब बनाकर अवैध वसूली कर रहा है, जबकि नियमानुसार दर पर बेड्स प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज लेना चाहिए। होसविन इन्सीनेरेटर अलवर को हॉस्पिटलों से प्रतिदिन बायोमेडिकल वेस्ट उठाने के लिए पाबंद है तथा वेस्ट उठाने की जिम्मेदारी प्रतिदिन होनी चाहिए, लेकिन पिछले 6 माह की उपस्थिति का लोगबुक देखें तो शहर के सभी अस्पतालों में 6 माह में सिर्फ 20 दिन की हाजिरी है।
पूरा प्रकरण सुनने के बाद एडीएम कोली ने संबंधित फर्म के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। साथ ही एक प्रति जिला कलेक्टर को भेजने की बात कही। एडीएम कोली ने कहा कि वे होसविन कम्पनी के मालिक को बुलाएंगे और चिकित्सकों को प्रतिनिधिमण्डल बुलाकर इस मामले को सुलझाने की कोशिश करेंगे।
एडीएम के साथ हुई मीटिंग में गर्ग हॉस्पिटल, गुप्ता नर्सिंग होम, शास्त्री नर्सिंग होम, कमला नर्सिंग होम, सीपी हॉस्पिटल, वर्धमान हॉस्पिटल, बंसल गुलाब देवी मेमोरियल, आरजीएम हॉस्पिटल, एस. खान हॉस्पिटल, अपैक्स हॉस्पिटल, रिया हॉस्पिटल, जैन नर्सिंग होम आदि के संचालक उपस्थित थे।