डीएस साइस एकेडमी की 161 छात्राओं को मिला गार्गी पुरस्कार

गंगापुर सिटी। गार्गी पुरस्कार प्राप्त करती डीएस की बालिका।

तीन छात्राओं को मिला एक-एक लाख रूपये का नकद पुरस्कार
गंगापुर सिटी।
डीएस साईस एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल की 161 छात्राओं को राज्य सरकार की ओर से गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वहीं दूसरी ओर एकेडमी की तीन छात्राओं इन्दिरा प्रियदर्शनी अवार्ड के तहत एक -एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार मिला है। गार्गी पुरस्कार के तहत परिक्षेत्र की कुल 318 बालिकाओं को चयनित किया गया था। इनमें से अकेले डीएस साईस एकेडमी ने 161 पुरस्कार अपने नाम किये हैं। एकेडमी के निदेशक इन्जीनियर उमेश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2019 की सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में जिले में अव्वल रहने पर डीएस साईस एकेडमी की छात्रा आरती गुप्ता को 97.40 प्रतिशत ओर प्रज्ञा शर्मा एवं अर्पणा गुप्ता को इन्दिरा प्रियदशर्नी अवार्ड एक-एक लाख रूपये का नकद पुरस्कार देकर समारोह में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओर सैकण्डरी परीक्षा में मुस्कान शर्मा को 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 75 हजार रूपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एकेडमी के प्रबंध निदेशक अवधेश शर्मा, प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुये इस सफलता का श्रेय छात्राओं एवं उनके परिजनों की मेहनत एवं विद्यालय श्रेष्ठ फैकल्टीज को दिया है।