30 मार्च तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे, बोर्ड परीक्षाएं यथावत रहेगी

सवाई माधोपुर। विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित करने तथा केन्द्र सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में जिले में 30 मार्च 2020 तक समस्त राजकीय एवं मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय, कोचिंग संस्थान, मदरसे एवं अन्य समस्त प्रकार के शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने बताया कि इस अवधि के दौरान चल रही समस्त प्रकार की कक्षा-5, 8 की परीक्षाए एवं कक्षा -10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार यथावत संचालित होगी। गैर सरकारी विद्यालयों की बोर्ड के अलावा समस्त परीक्षाएं 30 मार्च, 2020 के पश्चात संचालित होगी। इस अवधि के दौरान संस्था प्रधान एवं स्टाफ आवश्यक ऐहतियात बरतते हुए विद्यालय में उपस्थित रहकर बोर्ड संबंधी एवं शाला संबंधी आवश्यक कार्य सम्पादित करेंगे।