स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता के साथ नियमों का पालन करते हुए पंचायत चुनाव करवाएं

पंचायत चुनाव मतदान के लिए मतदान दलों को रवानगी से पूर्व संबोधित करते जिला निर्वाचन अधिकारी, मंचस्थ अधिकारीगण एवं उपस्थित मतदान अधिकारी।

सवाई माधोपुर की 34 पंचायतो में  मतदान के लिए मतदान दलों को किया रवाना
सवाई माधोपुर।
पंचायती राज संस्थाओं के पंचायत समिति सवाई माधोपुर की 34 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंचों के रविवार, 15 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए मतदान दलों को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय प्रांगण में अंतिम प्रशिक्षण एवं मतदान सामग्री देकर मतदान केन्द्रों के लिए शनिवार को रवाना किया गया।
चुनाव के लिए अंतिम प्रशिक्षण एवं सामग्री वितरण के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.एस.पी.सिंह ने कहा कि मतदान अधिकारी स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के नियमों की अक्षरशः पालना करते हुए चुनाव सम्पन्न करवाएं। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों, मतदान अधिकारियों एवं सहायक मतदान अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से चुनाव के लिए पूरी व्यवस्थाएं की गई है। मतदान अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी एवं जोनल मजिस्ट्रेट आपसी समन्वय रखते हुए मतदान की प्रक्रिया पूरी करवाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों से कहा कि मतदान प्रक्रिया में सरपंच का मतदान ईवीएम के माध्यम से होगा। ईवीएम की हैंडलिंग पूरी केयर के साथ की जाए। इसी प्रकार मतदान प्रारंभ करने से पूर्व मॉक पोल करवाया जाए। मॉक पोल के बाद ईवीएम को क्लियर किया जाए। सभी प्रक्रियाएं पूरी पारदर्शिता के साथ करवाई जाए। उन्होंने मतदान अधिकारियों से कहा कि पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता रखते हुए चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न करवाएं। प्रशासन पूरी तरह उनके साथ खडा हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों से कहा कि विवेकशील, संवेदनशील, समर्पित एवं सहयोग के साथ नियमों की पालना करते हुए चुनाव प्रक्रिया पूरी करवाएं।
इस मौके पर निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक अर्जुन राम चौधरी ने भी मतदान अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के कार्य को सभी मिलकर पूरी निष्पक्षता, ईमानदारी तथा प्रक्रिया अपनाकर करें। उन्होंने मतदान कार्मिकों से प्रशिक्षण में दी गई जानकारियों को ध्यान में रखते हुए दक्षता के साथ कार्य करने की बात कही।
प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। उन्होंने पार्टियों के साथ जाने वाले सुरक्षा कर्मियों के अलावा पंचायत स्तर पर नियुक्त किए गए कार्मिकों, मोबाइल टीम आदि के संबंध में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने कार्मिकों का आत्म विश्वास बढाते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को आपसी समन्वय के साथ दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए करवाएं। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम कैलाश चंद्र, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार एवं दक्ष प्रशिक्षकों ने मतदान दलों को रवानगी से पूर्व मतदान की प्रक्रिया, चुनाव के नियम, ईवीएम  संबंधी नियम तथा अन्य प्रक्रियाओं को विस्तार से समझाया। इस मौके पर एसडीएम सवाई माधोपुर रघुनाथ ने भी जोनल मजिस्ट्रेट आदि को नियमित जोन का भ्रमण करने तथा मतदान दलों के साथ संवाद रखते हुए चुनाव प्रक्रिया पूरी करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने पुलिस पर्सनल्स को निर्देश प्रदान कर चुनाव संबंधी जानकारी दी।