ईदउलजुहा: कोरोना गाइड लाइन की करें पालना

-प्रशासन व मुस्लिम समाज प्रतिनिधियों की बैठक
गंगापुर सिटी।
ईदउलजुहा त्योहार पर राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन की पालना कराने व कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को पंचायत समिति सभागार में प्रशासन एवं मुस्लिम धर्म गुरूओं, प्रमुख मस्जिदों के मौलाना एवं मुस्लिम जन-प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा द्वारा मुस्लिम समाज के व्यक्तियों से सरकार के कानूनों की पालना करते हुए सद्भावनापूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का आग्रह किया। उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार आप द्वारा कोरोना काल में शांतिपूर्वक ईदुलफितर का त्योहार मनाया गया, उसी प्रकार से ईदुलजुहा का त्योहार भी शांतिपूर्वक व सद्भावनापूर्ण तरीके से मनाए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार त्योहार पर भीड़ एकत्र नहीं की जाए और ईदगाह पर सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए अधिकतम पांच व्यक्तियों के साथ ही नमाज अदा की जाए। किसी भी सार्वजनिक अथवा धार्मिक स्थल पर अनावश्यक भीड़ अथवा इबादत य की अनुमति नहीं है। गाइड लाइन के अनुसार घर से ही नमाज अदा की जाए। विशेषज्ञों के अनुसार जल्द ही कारोना की तीसरी लहर आ सकती हैं। ऐसे में सामाजिक दूरी की पालना करते हुए त्योहार मनाए। पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना ने सभी सरकारी कानून की पूर्णतया पालन करने की अपील की ताकि कारोना के प्रसार को रोका जा सके। तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान, अतिरिक्त विकास अधिकारी केदार गोयल, ईदगाह कमेटी के सदर अनवार अली काजी, मुक्तदिर अहमद व मुस्लिम समाज के जन प्रतिनिधि व पार्षद उपस्थित थे।