प्रशासन गांवों के संग अभियान 2 से, बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

गंगापुरसिटी। उपखंड अधिकारी कार्यालय में बुधवार को 2 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागों की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान अधिकारियों को प्रशासन गांवों के संग अभियान में अपने-अपने विभागों को आवंटित कार्यों का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी ने अधिकारियों को प्री कैम्पों में अपने-अपने विभागों की समस्याओं को चिह्नित कर उनके निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अभियान में राजस्व व उपनिवेशन, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल, कृषि, जनजाति क्षेत्रीय विकास, ऊर्जा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सैनिक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आयोजना, पशुपालन, श्रम, आयुर्वेद, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण, सहकारिता, राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन, वन, जल संसाधन व परिवहन विभाग शामिल रहेंगे।