रेलवे संस्थानों के चुनाव- दर्जनों प्रत्याशी ने लिए अपने नामांकन वापस

गंगापुर सिटी। चुनाव प्रचार करते रेलवे यूनियन पदाधिकारी।

यूनियन कार्यकर्ता जुटे अब आगे की रणनीति में
गंगापुर सिटी।
यहां रेलवे के सीनियर एवं जूनियर रेलवे संस्थानों की कार्यकारिणी के लिए होने वाले चुनावों की प्रक्रिया के तहत सचिव, कैशियर एवं सदस्यो के लिए शुक्रवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी। शुक्रवार को चुनाव अधिकारी रेलवे स्कूल प्रिंसिपल के कार्यालय में दर्जनों रेल कर्मचारियों ने उपस्थित होकर अपने नामांकन वापस लिए। नाम वापसी को लेकर भी रेलवे की वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन और वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारी कार्यकर्तागण दिनभर दौड़-धूप करते नजर आए। नाम वापसी के बाद वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आगे की रणनीति तय करने के लिए यूनियन कार्यालय में मीटिंग का आयोजन किया और उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, मंडल सह सचिव श्रीप्रकाश शर्मा, यातायात शाखा के सचिव हरिप्रसाद मीणा, लोको शाखा के अध्यक्ष राजेश चाहर, इंजीनियरिंग शाखा के सचिव सुधींद्र मिल्की ने कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार और चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा की।
यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि शनिवार को दोनों संस्थानों के लिए चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों की अंतिम सूची चुनाव अधिकारी रेलवे प्रिंसिपल द्वारा जारी कर दी जाएगी।
उल्लेनीय है कि रेलवे संस्थानों की कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर रेलवे कर्मचारियों में भारी उत्साह का वातावरण है। रेलवे संस्थानों के माध्यम से यहां पर विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता होती रहती हैं। रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता रहता है। साथ ही संस्थानों में रेल कर्मचारियों एवं बाहरी व्यक्तियों के लिए शादी विवाह व अपने निजी कार्यक्रमों के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध रहती है। इन संस्थानों में रेल कर्मचारी ही सदस्य बन सकते हैं। वर्तमान में सीनियर रेलवे संस्थान में 749 सदस्य हैं। जबकि जूनियर रेलवे संस्थान में 677 सदस्य हैं। अठारह मार्च को इसके लिए मतदान किया जाएगा।