खेल महोत्सव में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

गंगापुर सिटी। क्रिकेट में विजेता रही टीम वीरांगना इलेवन का उत्साहवर्धन करती सभापति एवं विजेताओ को सम्मानित करते अतिथि।
गंगापुर सिटी। क्रिकेट में विजेता रही टीम वीरांगना इलेवन का उत्साहवर्धन करती सभापति एवं विजेताओ को सम्मानित करते अतिथि।

ऐसे आयोजनों से महिलाओं की प्रतिभा को मिलता है एक मंच-विनीता मीना
गंगापुर सिटी।
नगर परिषद की ओर से महिला खेल महोत्सव का शानदार समापन समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति संगीता बोहरा ने की। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख विनीता मीणा रहीं। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान अलका बजाज, पूर्व चैयरमेन गीता देवी नरूका, दीपक सिंघल उपसभापति, अनुज शर्मा, विवेकानंद शिक्षण संस्थान निदेशक अजय सिन्हा, नगर परिषद से नरसी मीणा मंचासीन रहे। स्थानीय कलाकार काजल जादो द्वारा सरस्वती वंदना गायन किया गया। अग्रवाल शिक्षण संस्थान की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। अतिथियों द्वारा क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, रस्साकशी, लंबी कूद, चम्मच दौड़, 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़ खेलों के विजेताओं को ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती मीणा ने कहा कि गंगापुर सिटी में इस तरह के खेलों का आयोजन होना अपने आप में बड़ी बात है। इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। समाज की महिलाओं के अपनी पारंपरिक ड्रेस में आने पर उन्हें बहुत खुशी हुई।
पूर्व प्रधान श्रीमती अलका बजाज द्वारा सभापति का धन्यवाद देते हुए कहा कि महिलाओं को घर से बाहर आना और खेलों में आनंद लेना अपने बचपन को याद करना एक अच्छा एहसास है।
पूर्व चैयरमेन गीता देवी नरूका ने भी महिलाओं के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने पर नगर परिषद का आभार जताया। उन्होने सभापति की अनूठी पहल के सफल आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मंच संचालन व्याख्याता रविवाला गोयल ने किया। शफी मोहम्मद पीटीआई सहित समस्त शारीरिक शिक्षकों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। नगर परिषद के कार्मिक जिन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन में भागीदारी निभाई उन्हें भी प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। सभापति संगीता बोहरा द्वारा समस्त महिला शक्ति, जिन्होंने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम को सफल बनाया उनको धन्यवाद दिया और पधारे हुए अतिथियों का धन्यवाद दिया। विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा महिलाओं के लिए महिला खेल महोत्सव आयोजित करने और महिलाओं की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभापति का शॉल ओढ़ाकर व प्रशंसा-पत्र देकर सम्मान किया गया। इस दौरान शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।
गंगापुर सिटी। क्रिकेट में विजेता रही टीम वीरांगना इलेवन का उत्साहवर्धन करती सभापति एवं विजेताओ को सम्मानित करते अतिथि।