गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू

धरने पर बैठे बिजली विभाग के कर्मचारी।

बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट
गंगापुर सिटी।
राजस्व वसूली के लिए ग्रामीण क्षेत्र में जाने वाले राज्य कर्मचारियो के साथ ग्रामीणों द्वारा वसूली के दौरान मारपीट करने की शिकायत करने के बाद भी पुलिस व उच्चाधिकारियों के द्वारा कार्रवाही नहीं करने से कर्मचारियो में आक्रोश के साथ ही असंतोष पनप रहा है।
जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा गत दिनों बिजली चोरी चेकिंग अभियान के दौरान ग्राम चूली में बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता कदमी मीणा, दिनेश मीणा एवं तकनीकी कर्मचारी लक्ष्मी चंद सोनी के साथ की गई मारपीट में हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पावर हाउस से जुलूस के रूप में मिनी सचिवालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के बाद सभी कर्मचारियों ने धरने पर बैठते हुए पावर हाउस में कार्य का बहिष्कार करते हुए टूल डाउन हड़ताल कर दी।
इस अवसर पर बिजली विभाग के सहायक अभियंता एस एल मीणा, कनिष्ठ अभियंता भूपेश शर्मा एवं कदमी मीणा ने बताया कि जब तक मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि मारपीट की घटना को 1 महीने 8 दिन हो चुके हैं। पुलिस थाना गंगापुर सिटी में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। कर्मचारियों द्वारा 24 फरवरी को भी गिरफ्तारी के लिए 2 दिन का अल्टीमेटम दे दिया गया था। उन्होंने बताया कि ग्राम चूली के अलावा ग्राम खूंटला सलोना में भी कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई, उनको भी सदर थाना पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है।
धरने पर बैठे बिजली विभाग के कर्मचारी।