गंगापुर सिटी। स्कूल शिक्षा परिवार की राज्य स्तरीय ऑनलाइन कॉफ्रेंस सोमवार को जिला अध्यक्ष डॉ. अनुज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि आचार्य लोकेन्द्र शर्मा ऑनलाइन उपस्थित थे।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा की राज्य सरकार के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आगामी सत्र में शैक्षणिक कार्य शुरू करना है साथ ही उन्होंने बताया कि हमें ऑनलाइन शिक्षा देनी ही पड़ेगी, इसके लिए हमने एक मोबाइल एप तैयार करवाया है, जिसमे सीबीएसई बोर्ड के मैटर भी और आरबीएसई बोर्ड के मैटर भी है। हिन्दी और इंग्लिश दोनों में है। प्ले गु्रप से लेकर कक्षा 12 तक का है। उसमें प्रत्येक स्टूडेंट उस मोबाइल एप को खोलकर देख सकता है। इसकी विशेषता है कि यह बहुत कम नेट में चलता है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अब शिक्षा का प्रकार बदलना ही पड़ेगा, जिसमें सर्वप्रथम सात दिन अपने अध्यापको को यह ट्रेन्ड करना होगा कि ऑनलाइन शिक्षा किस प्रकार दी जाए। संक्रमित होने से बच्चों को किस प्रकार बचाया जाये। जब अध्यापक ट्रेन्ड हो जाये उसके बाद ही हमें विद्यालय शुरू करने हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि स्कूलों में हैंड सैनेटाइजर, स्केनर मशीन, हाथों के ग्लब्ज, मास्क आदि। कोरोना से बचाव के लिए जो भी सामग्री है वह विद्यालय में हर समय रखनी है एवं उपयोग में लेनी है इसमें कोई भी विद्यालय संचालक लापरवाही नहीं करे।
विशिष्ठ अतिथि आचार्य लोकेन्द्र शर्मा ने बताया कि सरकार ने सत्र 2018-19 व सत्र 2019-20 की प्रथम कि़स्त तक का भुगतान स्वीकृत कर दिया है, जिसे जिला कार्यालय से 15 जून 2020 तक सभी विद्यालयों को सत्र 2019-20 की प्रथम कि़स्त तक का भुगतान कर दिया जावेगा। यदि इसमें देरी की या किसी विद्यालय संचालक को परेशान किया तो स्वयं पदाधिकारी जिला कार्यालय जाकर उसका निस्तारण करेंगे।
जिला अध्यक्ष अनुज शर्मा ने बताया कि हमें अपने प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा के कहे अनुसार ही चलना है तथा किसी भी विद्यालय संचालक को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी है तो वे अपने लैटर हैड पर लिखकर हमें देवं,े हम उनकी परेशानी को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जाकर दूर करेंगे।
कार्यक्रम संचालक नीटू सिंह धांवाई ने बताया कि ऑनलाइन कॉफ्रेंस मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा, श्रवन बोहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेन्द्र शर्मा, जिला अध्यक्ष डॉ. अनुज शर्मा, जिला महामंत्री दिलीप शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा, तहसील अध्यक्ष गंगापुर सिटी अवधेश जैमिनी, तहसील अध्यक्ष स.मा. पदम आमेरा, तहसील अध्यक्ष बौंली महावीर सिंह नाथावत, तहसील अध्यक्ष बामनवास ज्ञानसिंह गुर्जर, तहसील अध्यक्ष मलारना महेश शर्मा, तहसील अध्यक्ष चौथ का बरवाड़ा सत्यनारायण शर्मा, तहसील अध्यक्ष खंडार अरविन्द जैन, जिला मीडिया प्रभारी गोविन्द पराशर, उमेश शर्मा, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, रामसिंह राजपूत, नीतेश खटाना, धर्मेन्द्र मित्तल, शिवकुमार शर्मा, सुरेश शर्मा, विष्णु शांडिल्य आदि विद्यालय संचालक मौजूद थे।