गंगापुर सिटी। कोरोना महामारी के दौर में आर्थिक मंदी की मार झेल रहे दुकानदारों के सामने नगर परिषद ने कचरे के ढेर लगाकर परेशानी खड़ी कर दी है। नगर परिषद ने नालियों से कचरा निकालकर दुकानों के सामने इकट्ठा कर दिया है, जिससे ग्राहक दुकान में आने से कतरा रहा है।
नगर परिषद ने इन दिनों शहर में नालियों की सफाई का अभियान छेड़ रखा है लेकिन उस कचरे को सप्ताहभर गुजर जाने के बाद भी नहीं हटाया जा रहा है। कचहरी रोड पर 18 मई को नालियों की सफाई की गई, लेकिन उस कचरे का आज तक नहीं हटाया गया है। कचरा एकत्रित होने से बीमारी होने की संभावना बनी हुई है।
आपको बता दें कि यह मिनी सचिवालय को जाने का मुख्य सड़क मार्ग है। इस मार्ग से दिनभर में कई प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी गुजरते हैं लेकिन किसी के जूं तक नहीं रेंगती। आखिर दुकानदार क्या करे। दुकानदारों ने कहा कि पहले ही दो माह से दुकान बंद थी और जब अब खोली है तो दुकानों के बाहर कचरे के ढेर लगे हुए हैं। इन कचरे ढेर में राहगीर पीक कर निकल जाते हैं, उन्हे कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है।
इस संबंध में दुकानदारों ने कई मर्तबा कचरे को हटाने के लिए परिषद में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
कचहरी रोड के दुकानदारों ने प्रशासनिक अधिकारियों से दुकानों के सामने से कचरा हटवाने की मांग की है।