केरल से आए 51 प्रवासी मजदूरो का किया स्वागत

गंगापुर सिटी। भू-अभिलेख निरीक्षक व पटवारियेंा की बैठक लेते एसडीएम।

गंगापुर सिटी। केरल राज्य में काम करने वाले 51 मजदूर श्रमिक सुबह 6 बजे गंगापुर सिटी उपखण्ड मुख्यालय पहुंचे। विधायक रामकेश मीना, एएसपी हिमांशु शर्मा, एसडीएम विजेन्द्र मीना द्वारा उक्त सभी व्यक्तियों का उपखण्ड पहुंचने पर स्वागत किया। इस दौरान सभी मजदूर श्रमिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण एवं बचाव हेतु होम क्वारेन्टाइन की शपथ दिलाते हुए सभी मेडिकल एडवायजरी का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। इस दौरान अधिकारियेंा ने उन्हें बताया कि किसी भी कठिनाई की घडी में वे कंट्रोल रूम पर अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं। इस दौरान सभी यात्रियों को अल्पाहार, पानी की बोतल, मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध करवाई गई।
कोविड-19 को लेकर एसडीएम ने ली बैठक
रविवार को उपखण्ड कार्यालय में राजस्व विभाग के भू-अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारियों की आवश्यक बैठक लेकर कोविड- 19 से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए। उपजिला कलेक्टर विजेन्द्र मीना ने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्र के लगभग 293 बिहार के निवासी श्रमिक व अन्य लोगों को उदेईकलां, राउमावि गंगापुर सिटी तथा अग्रवाल कन्या महाविद्यालय से बस द्वारा सुबह 8 बजे सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया जावेगा। सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन से इनके लिए राज्य सरकार द्वारा ट्रेन की व्यवस्था की गई है। प्रवासी श्रमिकों को सवाईमाधोपुर पहुंचाने एवं ट्रेन में बैठाने से संबंधित दिशा-निर्देश बैठक में दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने राजस्व विभाग को पुलिस प्रशासन की आवश्यकता महसूस होने पर व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। बैठक में बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी रखने व उन्हेें होम क्वारेंटाइन करने के भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।